Democracy Discount: वोट देकर आइए और तगड़ी छूट पाइए! वोटर्स के लिए आई ऑफर्स की बहार
Discount For Voters: कई कंपनियां और बिजनेस वोटर्स को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही हैं. इसके लिए वे स्पेशल डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं...
देश में चुनावी माहौल अपने चरम पर है. एक चरण का मतदान पहले ही हो चुका है और आज शुक्रवार को 80 से ज्यादा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इसके बाद अभी पांच चरणों का और मतदान होने वाला है. चुनावी माहौल में चुनाव आयोग समेत विभिन्न निकाय ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. इन प्रयासों में कंपनियां और कारोबार जगत भी पीछे नहीं है.
उड़ान से लेकर खान-पान तक ऑफर
कई कंपनियां और बिजनेस वोट डालने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की खास मुहिमें चला रही हैं. इसके लिए वोट डालने वाले मतदाताओं को विभिन्न प्रोडक्ट व सर्विसेज पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. वोटर्स के लिए इस डिस्काउंट की रेंज काफी व्यापक है और उसका दायरा एविएशन से लेकर रेस्टोरेंट तक फैला हुआ है.
सस्ते में फ्लाइट के टिकट
विमानन कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस 18 से 22 साल की उम्र वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स को वोट डालने के लिए किराए में खास छूट दे रही है. अगर कोई फर्स्ट टाइम वोटर वोट डालने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र जाना चाहता है तो वह एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में किराए में 19 फीसदी की खास छूट का फायदा उठा सकता है. यह छूट घरेलू उड़ानों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी मिल रही है.
आने-जाने में लगेगा कम किराया
इलेक्ट्रिक व्हीकल राइड हेलिंग सर्विस देने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट ने वोटर्स के लिए आने-जाने में किराए में छूट देने का ऐलान किया है. कंपनी दिल्ली और बेंगलुरू में वोटर्स को पोलिंग सेंटर तक जाने और वहां से वापस आने में किराए में छूट दे रही है. बेंगलुरू के वोटर्स को एम्युजमेंट पार्क चेन वंडरला में टिकटों पर 15 फीसदी की छूट मिल रही है.
यहां भी मिल रही है शानदार छूट
एनरिच अपने सलून चेन में वोटर्स को 50 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट या रिवार्ड पॉइंट की छूट दे रही है. यह ऑफर अहमदाबाद, बेंगलुरू, मुंबई, इंदौर, पुणे जैसे शहरों के लिए है. ऑफर वोटिंग के दिन से अगले एक सप्ताह तक के लिए वैलिड है. नोएडा में वोटर कैफे डेल्ही हाइट्स, एफ बार, आइ सैक्ड न्यूटन, नोएडा सोशल, द बीयर कैफे आदि में स्पेशल डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पूरा हुआ टारगेट! विनिवेश और एसेट की बिक्री से खजाने में आया इतना फंड