कंपनियां परिस्थितियां खराब होने पर खर्च में कटौती करने के विभिन्न उपायों पर अमल करती हैं. पिछले कुछ महीनों से ऐसा ट्रेंड दिख भी रही है, जब तमाम दिग्गज कंपनियां भी लागत कम करने के लिए छंटनी समेत कई अन्य उपाय कर रही हैं. कई बार तो कंपनियां कॉस्ट कट करने के नाम पर ऐसे-ऐसे कदम उठाती हैं कि वे हास्यास्पद लगते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ मामलों के बारे में बताने जा रहे हैं...
यहां लोगों ने बताए अनुभव
ग्रेपवाइन एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अपनी पहचान जाहिर किए बिना वर्कप्लेस के अनुभवों को साझा करते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक चर्चा में दुनिया भर के कई लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी-अपनी कंपनियों के द्वारा खर्च करने के लिए उठाए गए हास्यास्पद कदमों की जानकारी दी. इन कदमों में हैंडवॉश में पानी मिलाने से लेकर ओरियो बिस्किट की जगह पारलेजी का इस्तेमाल तक शामिल है.
..ताकि कम खर्च हो बीयर
एक यूजर ने मार्केटिंग कंपनी मोइंगेज के बारे में बताया कि उसने अपने कर्मचारियों को फ्लैगशिप इवेंट में हिस्सा लेने से मना किया था, ताकि लंच के प्लेट और बीयर के बीतलों की खपत कम हो सके. इसी तरह अमेजन इंडिया के एक कर्मचारी ने बताया कि कंपनी ने हर कर्मचारी के पास रखे जाने वाले छोटे-छोटे डस्टबिन को हटाकर फ्लोर पर एक बड़ा डस्टबिन लगा दिया था.
माउस खोने पर इतना जुर्माना
कुछ कर्मचारियों ने बताया कि उनकी कंपनियों ने दिवाली या कोई अन्य त्योहार मनाने के लिए कर्मचारियों से चंदा तक ले लिया था. वहीं एक कर्मचारी ने बताया कि उसकी कंपनी ने डेल का एक सस्ता माउस खो जाने पर 2,500 रुपये का जुर्माना वसूल कर लिया था, जो उसे 7.5 साल पहले कंपनी ज्वॉइन करते समय कंपनी की ओर से दिया गया था.
हटा दिए गए नैपकिन
एक यूजर ने बताया कि उसकी कंपनी खर्च कम करने के लिए वॉशरूम में रखे जाने वाले हैंडवॉश को पानी मिलाकर डायलुट करने लग गई थी. वहीं एक अन्य कंपनी के बारे में यूजर्स ने बताया कि उसने नैपकिन रखवाना बंद करा दिया था और कर्मचारियों से अपना-अपना रूमाल यूज करने के लिए कहा था.
बंद हो गया दिवाली बोनस
आपके साथ भी संभवत: इस तरह के वाकये हुए हों. जैसे कुछ यूजर्स ने बताया कि उनकी कंपनी ने खर्च कम करने के लिए दिवाली पर दिए जाने वाले उपहार गायब कर दिए, जबकि कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों का दिवाली बोनस ही बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: एसबीआई ने फिर से पेश किया अमृत कलश स्कीम, उठा सकते हैं ऐसे लाभ