एक्सप्लोरर
Advertisement
इन देशों की करें सैर जहां भारतीय करेंसी में कमाने वालों को है फायदा !
नई दिल्लीः हर शख्स विदेश में घूमने-फिरने का सपना देखता है, लेकिन जेब पर भारी पड़ने के कारण वह इसे सच नहीं नहीं कर पाता. जैसा कि भारतीय नए वित्तीय वर्ष के साथ वित्तीय योजनाएं बनाने में मशगूल हैं, ऐसे में फिलहाल कम ही लोग घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं, लेकिन भारतीय करेंसी रुपये की ज्यादा कीमत वाले जिम्बाब्वे, कोस्टारिका जैसे देशों में घूमने की योजना बनाना स्मार्ट ऑप्शन हो सकता है. अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं से संबंधित सर्च इंजन स्काई स्कैनर ने आपके बजट में आ सकने वाले देशों की लिस्ट बनाई है. यह लिस्ट दुनियाभर के 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के खोज की डिटेल्स और पैसों की कीमत से जुड़े डेटा के आधार पर तैयार की गई है.
कोस्टारिका साल 2016 के दुनिया के टॉप खुशहाल देशों में शुमार कोस्टारिका भारतीय यात्रियों की यात्रा को सच में सुखद बना सकता है. यहां एक्सचेंज रेट भारतीय करेंसी के पक्ष में हैं और इस खूबसूरत देश के सफर के लिए नवंबर में बुकिंग कराने से यात्रा आपको सस्ती पड़ेगी. पर्यटक गाड़ी से महज 3 घंटे में तट से तट की यात्रा कर सकते हैं. यहां आप स्नॉर्कलिंग, सर्फिग, जेट स्किइंग, राफ्टिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर इस देश में यात्रियों को रंग-बिरंगे एक से बढ़कर एक खूबसूरत तोते देखने को आसानी से मिल जाते हैं. जिम्बाब्वे प्रकृति और पशु-प्रेमियों के लिए यह देश सबसे उपयुक्त है. वन्य जीवन को आप सफारी के जरिए अच्छी तरह से देख सकते हैं. घूमने के लिए यह देश भी भारतीय रुपयों की कीमत के हिसाब से आपके बजट में हैं. सस्ती हवाई यात्रा के लिए फरवरी में अपनी ट्रिप बुक कराएं. आप यहां मशहूर विक्टोरिया झरना देख सकते हैं. माटोपोस नेशनल पार्क, मुटारे टाउन, चिनोहई गुफाओं आदि पर्यटन स्थल की सैर कर सकते हैं. इंडोनेशिया बाली भारतीय पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है. स्काई स्कैनर के डाटा में विश्व के सबसे बड़े द्वीप देश की यात्रा मई में बुकिंग करने पर सस्ता पड़ेगा. कोरल रीफ और साफ नीले पानी के लिए लोकप्रिय यह देश समुद्र तट का सैर पसंद करने वालों को जरूर पसंद आएगा. श्रीलंका भारतीय उपमहाद्वीप में स्थित श्रीलंका सैर-सपाटे के लिए एक उपयुक्त देश है. इस देश की सैर बजट में होने के कारण यहां बड़ी तादाद में भारतीय पहुंचते हैं. वैसे तो सस्ता पड़ने के कारण कभी भी इस देश में जाने के बारे में सोचा जा सकता है, लेकिन मई और जून हवाई यात्रा की बुकिंग के लिए सही समय है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion