अब 5 स्टार में ठहरना नहीं कोई बड़ी बात... ये क्रेडिट कार्ड्स दिला रहे गजब का डिस्काउंट
Hotel loyalty Program: क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को होटल लॉयल्टी प्रोग्राम में ट्रांसफर करने के बाद आप कई एक्सक्लूसिव डील्स का फायदा उठा सकते हैं. जानें आपके कार्ड में क्या गजब के फीचर्स हैं.
Hotel loyalty Program: क्रेडिट कार्ड आपको हर परचेजिंग पर रिवॉर्ड पॉइंट देता है, जिसे रिडीम कराने के कई ऑप्शन हैं. कई क्रेडिट कार्ड से हर ट्रांजैक्शन पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है, जिसकी वैल्यू 0.25 रुपये के बराबर है, जो कुछ खास नहीं है. अपने रिवॉर्ड पॉइंट को आप कैशबैक में बदल सकते हैं. आज हम आपको जिन क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं उनके रिवॉर्ड प्वाइंट्स (Credit Card Reward Points) को होटल लॉयल्टी प्रोग्राम (Hotel Loyalty Program) में ट्रांसफर कर सकते हैं. होटलों की लॉयल्टी प्रोग्राम के लिए कुछ बैंकों के साथ पार्टनरशिप होती है. इस प्रोग्राम के तहत आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को इसमें ट्रांसफर कर 5 स्टार होटलों में छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं.
होटल लॉयल्टी प्रोगाम के कई फायदे हैं
- रूम बुकिंग पर छूट
- फूड, बेवरेजेस और स्पा में डिस्काउंट
- रूम का अपग्रेडेशन
- अर्ली चेक-इन और लेट चेक-आउट की फेसिलिटी
- लाउंज एक्सेस
- वेलकम गिफ्ट्स
- कमरे की बुकिंग के साथ खाने-पीने के लिए पेमेंट करने के लिए रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल
- कॉम्प्लिमेंट्री ब्रेकफास्ट/मील
- मेंबर-एक्सक्लूसिव डील्स और ऑफर, मेंबर ऑनली इवेंट के इंविटेशन
- कई बार ऑफर में स्टे फ्री दिया जाता है
- कई बार होटल में स्टे को एक्सटेंड करने की भी सुविधा दी जाती है
- सीनियर सिटीजन, बच्चों के लिए कई बार स्पेशल डिस्काउंट
Axis Bank Credit Card
एक्सिस बैंक अपने अलग-अलग क्रेडिट कार्ड होल्डर को यह सुविधा प्रदान करता है. बैंक ने जिन 19 ट्रांसफर पार्टनर्स के साथ टाइ-अप किया है, उनमें 14 एयरलाइंस और 5 होटल ट्रांसफर पार्टनर्स हैं. जिन होटल लॉयल्टी प्रोग्राम में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स को ट्रांसफर किया जा सकता है, उनमें एकॉर लाइव लिमिटलेस (ऑल), आईएचजी वन रिवार्ड्स, क्लब आईटीसी, मैरियट बोनवॉय और विंडहम रिवार्ड्स शामिल हैं.
American Express Credit Card
इसी तरह से अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स को Marriott Bonvoy में ट्रांसफर कर सकते हैं.
HDFC Bank Credit Card
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स को एकॉर लाइव लिमिटलेस (Accor Live Limitless), विन्धम रिवार्ड्स (Wyndham Rewards), आईएचजी वन रिवार्ड्स (IHG One Rewards) में ट्रांसफर कर सकते हैं. इस तरह से होटल लॉयल्टी प्रोग्राम में अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को ट्रांसफर कर आप कई एक्सक्लूसिव डील्स का फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
करे कोई और भरे कोई... कर्नाटक सरकार की किस बात पर भड़के मोहनदास पई