ELSS Funds: क्‍या आप टैक्‍स बचाने के साथ ही बेहतरीन रिटर्न भी प्राप्‍त करना चाहते हैं? अगर हां, तो म्‍यूचुअल फंडों की इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम (ELSS) आपके लिए उपयुक्‍त है. ELSS डायवर्सिफायड इक्विटी फंड्स हैं जो विभिन्‍न कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं. आयकर अधिनियम की धारा 80सी (Section 80C) के तहत टैक्‍स सेविंग के जितने भी विकल्‍प हैं उनमें से सबसे कम लॉक-इन अवधि ईएलएसएस की है. ईएलएसएस की लॉक-इन अवधि 3 साल है जबकि अन्‍य की कम से कम 5 साल. दिलचस्‍प बात यह है कि इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्कीम के रिटर्न पर अगर नजर डालें तो बेहतरीन फंड ने 3 साल में 45 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. मतलब आपके 100 रुपये 3 साल में 145 रुपये से अधिक हो गए हैं. आइए, उन 7 ईएलएसएस पर एक निगाह डालते हैं जिन्‍होंने 3 साल में सर्वश्रेष्‍ठ रिटर्न दिया है.


क्‍वांट टैक्‍स (Quant Tax)
ईएलएसएस की श्रेणी में जिस म्‍यूचुअल फंड ने सबसे अच्‍छा रिटर्न दिया है, वह है क्‍वांट टैक्‍स. वैल्‍यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, इस फंड ने 3 साल में 45.30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 5 साल की अवधि में इस फंड ने 24.33 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 


बैंक ऑफ इंडिया टैक्‍स एडवांटेज
रिटर्न के मामल में बैंक ऑफ इंडिया टैक्‍स एडवांटेज फंड दूसरे पायदान पर है. इसने 3 साल में 29.10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अगर हम 5 साल के रिटर्न की बात करें तो इस फंड का रिटर्न 16.31 प्रतिशत रहा है. 


आईडीएफसी टैक्‍स एडवांटेज (IDFC Tax Advantage)
वैल्‍यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, आईडीएफसी टैक्‍स एडवांटेज फंड ने 26.32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 5 साल की अवधि में इस टैक्‍स सेविंग फंड का रिटर्न 14.76 प्रतिशत रहा है.


केनरा रोबेको इक्विटी टैक्‍स सेवर (Canara Robeco Eqt Tax Saver)
ईएलएसएस के रिटर्न के मामले में केनरा रोबेको इक्विटी टैक्‍स सेवर चौथे पायदान पर है. 3 साल में इस फंड ने 26.28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल की अवधि में इसने 17.44 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.


पराग पारिख टैक्‍स सेवर (Parag Parikh Tax Saver)
पराग पारिख म्‍यूचुअल फंड दूसरों की तुलना में एक नई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) है. इसके बावजूद पराग पारिख टैक्‍स सेवर फंड के फंड मैनेजर 3 साल में अपने निवेशकों को 26.22 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहे हैं। 


मिरै एसेट टैक्‍स सेवर (Mirae Asset Tax Saver)
मिरै एसेट मैनेजमेंट कंपनी की ये टैक्‍स सेवर स्‍कीम निवेशकों को टैक्‍स बचाने की सुविधा देने के साथ-साथ 3 साल में 24.08 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 5 साल में इसने 16.57 फीसद का रिटर्न दिया है.  


यूनियन एलटी इक्विटी
यह भी एक टैक्‍स सेवर म्‍यूचुअल फंड है जिसने 3 साल के दौरान 23.61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 5 साल के रिटर्न की बात करें तो यूनियन एलटी इक्विटी फंड ने 14.09 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 


इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम के बीते दिनों का प्रदर्शन इसके भविष्‍य के प्रदर्शन या रिटर्न की गारंटी नहीं देता. इसके बावजूद, अगर आप टैक्‍स सेविंग के साथ बेहतरीन रिटर्न पाना चाहते हैं तो यह एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है. लंबी अवधि में हमेशा ही इक्विटी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इसका फायदा आप भी उठा सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


Patanjali Group IPOs: पतंजलि ग्रुप की 5 कंपनियों की स्टॉक एक्सचेंज पर होगी लिस्टिंग, बाबा रामदेव करेंगे एलान


Adani Group Stocks: शेयर बाजार में गिरावट, पर अदाणी समूह के सभी शेयर बने रॉकेट!