New Rules From 1st January 2023: आज साल 2022 का आखिरी दिन है और कल से नये साल की शुरुआत हो जाएगी. नये साल की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे बड़े बदलाव होने वाले हैं जो आम लोगों की जंव पर सीधा असर डालेंगे. 1 जनवरी 2023 से बैंकिंग, इंश्योरेंस, पोस्ट ऑफिस आदि कई सेक्टर्स में बड़े बदलाव हुए हैं. अगर आप साल 2023 में गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी जेब पर बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि गाड़ियों के दाम कल से बढ़ने वाले हैं. इसके साथ ही नेशनल पेंशन सिस्टम में निकासी के नियमों में बदलाव होने वाला है. अब इसमें आपको ऑनलाइन पार्शियल विड्रॉल की सुविधा नहीं मिलेगी. आइए जानते हैं इन सभी बदलावों के बारे में-
1. पोस्ट ऑफिस स्कीम की बढ़ी ब्याज दरें-
सरकार ने नये साल की शुरुआत के साथ ही पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. एनएससी (NSC), मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Schemes) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी 20 से 110 बेसिस प्वाइंट्स तक की गई है. इसके साथ ही किसान विकास पत्र की ब्याज दरों में भी इजाफा किया गया है. यह दरें कल से लागू हो जाएंगी.
2. गाड़ियां होगी महंगी-
नये साल में अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ सकता है. देश की लगभग हर बड़ी कार निर्माता कंपनी जैसे मारुति, किआ, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज, हुंडई, आडी, रेनॉ और एमजी मोटर्स ने अपने कार के प्राइस में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. नये रेट्स 1 जनवरी, 2023 से लागू हो जाएगी.
3. CNG-PNG के दाम होगा बदलाव-
महीने की शुरुआत में सरकारी तेल कंपनियां देश के कई शहरों में CNG-PNG के दामों में बदलाव करती हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि नवंबर 2022 में कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में कमी की गई थी. वहीं दिल्ली और मुंबई में पिछले कुछ महीनों में पीएनजी और सीएनजी दाम में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
4. लॉकर के नियमों होगा बदलाव-
आपको बता दें कि कल से लॉकर के नियमों में भी बदलाव होने वाला है. ऐसे में बैंक और ग्राहकों को सह सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहकों ने नये लॉकर नियमों पर साइन किया है की नहीं. नये नियम लागू होने के बाद से लॉकर में रखें सामान के गुम हो जाने की स्थिति में बैंक की जिम्मेदारी तय की जाएगी. इसके साथ ही लॉकर संबंधित कोई फैसला लेने से पहले बैंक को ग्राहकों को सूचित करना होगा.
5. जीएसटी इलेक्ट्रॉनिक बिल होगा जरूरी-
जीएसटी के नियमों में 1 जनवरी 2023 से बड़ा बदलाव होने वाला है. अब व्यापारियों को ई इन्वॉयसिंग (E Invoicing) यानी इलेक्ट्रॉनिक बिल 5 करोड़ से ज्यादा के बिजनेस के लिए अनिवार्य है. पहले यह सीमा 20 करोड़ रुपये की थी जिसे अब अब घटाकर 5 करोड़ कर दिया गया है.
6. NPS अकाउंट से नहीं होगी आंशिक निकासी-
अगर आप एनपीएस खाताधारक हैं और अगले साल अपने अकाउंट में से पैसे निकालने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कि इसके निकासी के नियमों में बदलाव हो गया है. अब आप एनपीएस खाते से ऑनलाइन विड्रॉल नहीं कर पाएंगे. अब 1 जनवरी, 2023 से राज्य कर्मचारी या केंद्रीय कर्मचारी NPS खाते से निकासी नहीं कर पाएंगे. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने ऑनलाइन निकासी की सुविधा कोरोना महामारी को देखते हुए दी थी जिसे अब वापस लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-