FMCG Stocks: मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल, अब कमाई कराएंगे इस सेक्टर के शेयर
Top Picks for Modi 3.0: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार के गठन के बाद शेयर बाजार में उत्साह का माहौल है...
लोकसभा चुनाव के चलते करीब दो महीने वोलेटाइल रहने के बाद बाजार रैली की राह पर लौट चुका है. अभी घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. बाजार ने आज बुधवार को फिर से नया रिकॉर्ड बना दिया है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बाजार में सरकारी शेयरों यानी पीएसयू स्टॉक से निवेशकों को खूब फायदा हुआ. अब तीसरे कार्यकाल में फोकस अन्य सेक्टरों पर शिफ्ट होने का अनुमान है.
रिजल्ट के बाद 7 फीसदी उछला बाजार
बाजार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स बुधवार के कारोबार में लगभग 500 अंकों की उछाल के साथ 77 हजार अंक के पास कारोबार कर रहा है. इसी तरह एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स 125 अंकों की बढ़त लेकर 23,400 अंक के पास है. 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद अब तक बाजार लगभग 7 फीसदी चढ़ चुका है. यानी बीते 6 सेशन में बाजार 7 फीसदी ऊपर चढ़ा है. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार की वापसी से बाजार किस कदर उत्साहित है.
एफएमसीजी शेयर चुरा सकते हैं लाइमलाइट
मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल शेयर बाजार में पीएसयू के नाम रहा था. दूसरे कार्यकाल के दौरान कई पीएसयू कंपनियों के शेयर मल्टीबैगरों की लिस्ट में शामिल हुए थे. ब्रोकरेज फर्मों व एनालिस्ट का मानना है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में एफएमसीजी जैसे सेक्टर लाइमलाइट चुरा सकते हैं. उनका मानना है कि आने वाले सालों में निवेशकों का फोकस कंजम्पशन सेंटर्ड स्टॉक्स पर शिफ्ट होने वाला है.
उपभोग पर बना रहेगा फोकस
एमके सिक्योरिटीज का कहना है- सीटों के नुकसान के बाद भी मोदी सरकार बहुमत जुटाने में कामयाब रही है. सरकार के पास जो बहुमत है, उससे उम्मीद है कि सरकार का उपभोग बढ़ाने पर फोकस बना रहेगा. इससे खास तौर पर एफएमसीजी शेयरों को फायदा मिल सकता है. उपभोग पर सरकार के ध्यान देने से एफएमसीजी सेक्टर की वैल्यूएशन में इजाफा हो सकता है और यह सेक्टर बाजार की ग्रोथ की अगुवाई कर सकता है.
महंगाई में कमी से सपोर्ट की उम्मीद
एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों के लिए एक और अच्छी बात महंगाई में आ रही नरमी है. देश में बीते कुछ महीनों में खुदरा महंगाई की दर कम होकर 5 फीसदी के आस-पास आ गई है. जैसे-जैसे लोगों के ऊपर महंगाई का दबाव कम होता है, उपभोग में स्वाभाविक रूप से बढ़ोतरी आने लगती है, जो एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों के लिए फायदेमंद साबित होता है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संभाला कार्यभार, अगले महीने पेश करेंगी नया बजट