पिछले कुछ सप्ताह से घरेलू शेयर बाजार में उथल-पुथल का दौर चल रहा है. एक तरफ वैश्विक हालात सकारात्मक बने हुए हैं, दूसरी ओर बाजार पर चुनाव से जुड़ी अनिश्चितता हावी हो रही है. ऐसे में बाजार की चाल का अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है, जिससे निवेशकों को परेशानी हो रही है.


रिस्क और रिटर्न का बेहतर बैलेंस


अगर आपको भी बाजार के इस वोलेटाइल दौर में निवेश करने में दिक्कतें आ रही है तो ऐसे समय के लिए सबसे बेहतर माने जाने वाले हाइब्रिड म्यूचुअल फंड आपकी पसंद बन सकते हैं. दरअसल हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न अन्य फंडों की तुलना में ज्यादा स्थिर रहता है और तुलनात्मक रूप से जोखिम कम होता है. इसका कारण है कि हाइब्रिड फंड्स का पोर्टफोलियो काफी डायवर्स होता है.


इक्विटी एंड डेट फंड का प्रदर्शन


इस कैटेगरी के फंड काफी अच्छा रिटर्न भी देते हैं. उदाहरण के लिए- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के इक्विटी एंड डेट फंड ने 3 साल की अवधि में 25.88 फीसदी सीएजीआर और 5 साल की अवधि में 20.69 फीसदी सीएजीआर का रिटर्न दिया है. इस फंड की शुरुआत यानी 3 नवंबर 1999 को इसमें किया गया एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 30 अप्रैल, 2024 तक बढ़कर लगभग 34.4 लाख रुपये हो गया, यानी निवेशकों को 15.54 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला.


इस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का रिटर्न


इसी तरह से 17 साल पुराने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 3 साल की अवधि में 13.49 फीसदी सीएजीआर और 5 साल की अवधि में 12.83 फीसदी का सीएजीआर दिया है. इस फंड में शुरुआत के समय 30 दिसंबर 2006 को एक लाख रुपये का किया गया एकमुश्त निवेश 30 अप्रैल, 2024 तक बढ़कर लगभग 6.5 लाख रुपये हो गया, यानी 11.40 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न मिला.


मल्टी एसेट कैटेगरी में इस फंड का कमाल


मल्टी एसेट कैटेगरी में सबसे बड़े और पुराने फंड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड ने 3 साल की अवधि में 24.69 फीसदी सीएजीआर और 5 साल की अवधि में 19.65 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया. इस फंड ने अपनी शुरुआत के समय 31 अक्टूबर 2002 को किए गए एक लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2024 तक लगभग 65.42 लाख रुपये कर दिया है, यानी इस फंड में निवेशकों को 21.45 फीसदी सीएजीआर की दर से जबरदस्त रिटर्न मिला.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट/म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: व्हाट्सऐप-टेलीग्राम से हो रहा स्कैम! सोशल मीडिया पर अलर्ट रहें स्टॉक इन्वेस्टर