एक्सप्लोरर
Advertisement
Multibagger Stock Tips: क्लीन एनर्जी सेक्टर के इन मल्टीबैगर स्टॉक ने किया कमाल, 1 साल में 3738% तक दिया रिटर्न
Share Market News: मल्टीबैगर स्टॉक निर्धारित समय में 100 प्रतिशत से अधिक रिटर्न देने की अपनी बुनियादी विशेषता के कारण जाने जाते हैं.
Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक निर्धारित समय में 100 प्रतिशत से अधिक रिटर्न देने की अपनी बुनियादी विशेषता के कारण जाने जाते हैं. इस साल रिन्यूबल और क्लीन एनर्जी (renewable and clean energy) सेक्टर के भी कई शेयर्स ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. आज हम इन शेयर्स के बारे में आपको बताएंगे.
Gita Renewable Energy:
- यह कंपनी जल, सौर और हाइड्रो सहित नवीकरणीय स्रोतों का उपयोग करके बिजली पैदा करने का काम करती है.
- 2015 में अपनी लिस्टिंग के बाद, कंपनी घाटे में चल रही है और पहली बार Q4 FY 21 में लाभदायक हो गई, जिससे कंपनी को शेयर की कीमत में बढ़ोतरी में भी मदद मिली.
- दिलचस्प बात यह है कि स्टॉक का 1 साल का रिटर्न 3738% रहा है.
- यह कमाल स्टॉक के अक्टूबर 13, 2020 को 5 रुपये के स्तर से वर्तमान में 211 रुपये के स्तर तक पहुंचने की वजह से हुआ है.
JSW Energy:
- यह कंपनी निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादन इकाई है.
- कंपनी वर्तमान में 4,559 मेगावाट बिजली पैदा करती है, जिसमें से 3158 मेगावाट तापीय बिजली, 1391 मेगावाट जल विद्युत और 10 मेगावाट सौर ऊर्जा है.
- 1 साल की अवधि में, इस कंपनी का शेयर 500 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है. इस दौरान यह शेयर 58.65 रुपये से 85 रुपये तक पहुंचा है.
Waaree Renewable Technologies:
- वारी सौर पीवी मॉड्यूल की वैश्विक अग्रणी निर्माता और सौर ऊर्जा सॉल्यूशन प्रॉवाइड है.
- इस स्टॉक ने 1 साल के दौरान 900 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हासिल की है.
- कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2020 को 18 रुपये थे जबकि इस वक्त ये 85 रुपये हैं.
Borosil Renewables:
- साल 2010 में स्थापित सोलर ग्लास बनाने वाली इस कंपनी ने पिछले एक साल में 421 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़त हासिल की है.
Websol Energy System:
- वेबसोल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड भारत में फोटोवोल्टिक क्रिस्टलीय सौर कोशिकाओं और मॉड्यूल का अग्रणी निर्माता है.
- इसके शेयर ने भी पिछले एक साल में 345% की अच्छी बढ़त हासिल की थी. इस दौरान ये 19 रुपये से 86 रुपये तक पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion