Mutual Funds: इन स्कीम्स ने की निवेशकों पर धनवर्षा, दिया शानदार रिटर्न
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में निवेश के लिहाज से 2021 अच्छा रहा. कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने शानदार प्रदर्शन किया. कुछ स्कीमों ने 40 प्रतिशत से लेकर 75 फीसदी तक का रिटर्न दिया.
![Mutual Funds: इन स्कीम्स ने की निवेशकों पर धनवर्षा, दिया शानदार रिटर्न These mutual fund schemes rained money on investors gave great returns Mutual Funds: इन स्कीम्स ने की निवेशकों पर धनवर्षा, दिया शानदार रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/02/4c28fe9870a5fecddf4812fca1f9491b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mutual Funds: 2021 में कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स (mutual fund schemes) ने शानदार प्रदर्शन किया. कुछ स्कीमों ने 40 प्रतिशत से लेकर 75 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. हम आपको 5 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर म्यूचुअल फंड्स में निवेश की योजना बना रहे हैं तो इन स्कीम्स पर विचार कर सकते हैं. जानते हैं इनके बारे में: -
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यचुअल फंड स्कीम
- इस स्कीम ने एकमुश्त निवेश पर 87 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- इस स्कीम ने सिप के माध्यम से 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
टाटा स्मॉल कैप म्यचुअल फंड स्कीम
- इस स्कीम ने एकमुश्त निवेश पर 73.59 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- सिप के माध्यम से इस स्कीम ने 58.83 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कोटक स्मॉल कैप म्यचुअल फंड स्कीम
- इस स्कीम ने एकमुश्त निवेश पर 73.47 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- सिप के माध्यम से इस स्कीम ने 55.48 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कोटक स्मॉल कैप म्यचुअल फंड स्कीम
- इस स्कीम ने एकमुश्त निवेश पर 73.47 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से 55.48 फीसदी का रिटर्न दिया है.
पीजीआईएम इंड मिडकैप म्यचुअल फंड स्कीम
- स्कीम ने एकमुश्त निवेश पर 66.92 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिप माध्यम से 55.31 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इन स्कीम्स के बारे में जानकारों का कहना है कि अगर किसी को लम्बे समय के लिए निवेश करना हो तो एकमुश्त करना चाहिए. अगर किसी निवेशक को 3 साल से लेकर 5 साल के लिए निवेश करना हो तो इन स्कीम में सिप माध्मय से निवेश करना ज्यादा सही रहेगा.
(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)
यह भी पढ़ें:
Money Transfer: अगर गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है आपका पैसा, जानिए कैसे मिलेगा वापस
काम की खबर: LIC की इस Policy में हर महीने जमा करें 233 रुपये, मिलेंगे इतने लाख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)