Multibagger Penny Stocks: 10 रुपये से कम कीमत वाले इन पेनी स्टॉक्स ने एक महीने में दिया 154% तक रिटर्न, यहां पढ़ें लिस्ट
Share Market News: पेनी स्टॉक वे शेयर होते हैं जो कि तगड़ा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं लेकिन साथ ही इनमें जोखिम भी काफी होता है. जिन शेयर्स के दाम बहुत कम होते हैं उन्हें ही पेनी स्टॉक कहा जाता है.
![Multibagger Penny Stocks: 10 रुपये से कम कीमत वाले इन पेनी स्टॉक्स ने एक महीने में दिया 154% तक रिटर्न, यहां पढ़ें लिस्ट These penny stocks priced below Rs 10 gave up to 154 per cent returns in a month Multibagger Penny Stocks: 10 रुपये से कम कीमत वाले इन पेनी स्टॉक्स ने एक महीने में दिया 154% तक रिटर्न, यहां पढ़ें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/508947ddde1bf104c19a4d37372ef724_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Multibagger Penny Stocks: आप अगर शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपको पेनी स्टॉक्स के बारे में भी जानकारी हासिल करनी चाहिए. ये वे शेयर होते हैं जो कि तगड़ा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं लेकिन साथ ही इनमें जोखिम भी काफी होता है. जिन शेयर्स के दाम बहुत कम होते हैं उन्हें ही पेनी स्टॉक कहा जाता है. 10 रुपये से कम दाम वाले शेयर्स को आमतौर पर पेनी स्टॉक्स कहा जाता है.
आज हम आपको ऐसे ही कुछ पेनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होने पिछले एक महीने में शानदार प्रदर्शन किया है.
Samtex Fashion
- बीएसई में एक महीने में लिस्टेड इस रेडीमेड अपैरल्स फर्म ने पिछले एक महीन में 154% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
- 29 अक्टूबर 21, को इस यह पेनी स्टॉक 1.51 रुपये प्रति स्टॉक पर कारोबार कर रहा था.
- 30 नवंबर, 2021 को व्यापार के लिहाज से एक कमजोर बाजार में भी, शेयर ने ऊपरी सर्किट की सीमा को छुआ और रुपये के 52-सप्ताह के उच्च मूल्य 3.83 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
Pan India Corporation
- सॉफ्टवेयर मीडियम और स्मॉल सेक्टर एनटिटी ने पिछले 1 महीने में 108% से अधिक का रिटर्न दिया है.
- 29 अक्टूबर को इस स्टॉक का दाम 1.38 रुपये था.
- वहीं फिलहाल इस स्टॉक का दाम 2.86 रुपये है.
- शेयर का 1-वर्ष और YTD रिटर्न भी क्रमशः 1411% और 744% हैं.
Shree Bhawani Paper:
- इस पेपर कंपनी के स्टॉक ने भी एक महीन में 107 प्रतिशत की वृद्धि की है.
- एक महीने में पहले इस स्टॉक का 92 रुपये था.
- फिलहाल ये स्टॉक 6.03 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Sharp Investments Ltd.:
- इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में करीब 107 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
- फिलहाला यह स्टॉक 2.26 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Supremex Shine Steels
- इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में 158.00% का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: पिछले 6 महीने 5550% बढ़ गया ये पेनी स्टॉक, क्या आपके पास है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)