नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज देश को कैशलेस इकोनॉमी बनाने के लिए 11 बड़े ऐलान किए हैं जो नोटबंदी के ठीक 1 महीने बाद लोगों की परेशानियों से बड़ी निजात दिलाने वाले साबित हो सकते हैं. इसमें सबसे ज्यादा फायदा डि़जिटल तरीके से पेमेंट करने वालों के लिए हैं. यानी अगर आप डेबिट-क्रेडिट, ऑनलाइन बैंकिंग, पेटीएम, मोबाइल वॉलेट आदि सभी तरह के डिजिटल मोड के जरिए पेमेंट करने वालों को भारी छूट मिल पाएगी.
आज जो ऐलान हुए हैं उनमें रेलवे के लिए बहुत बड़े फैसले लिए गए हैं जिनके माध्यम से आपकी रेल यात्रा सस्ती हो सकती है बशर्ते आप कैशलेस ट्रांजेक्शन करें. जानिए आपको कौन-कौन से फायदे मिलने वाले हैं अगर आप डिजिटल पेमेंट करेंगे.
जहां जहां सब अर्बन रेलवे नेटवर्क है वहां मंथली और सीजनल टिकट लेने वालों को भारतीय रेलवे 0.5 फीसदी की छूट देगी. ये 1 जनवरी से शुरू होगा. इसी शुरुआत मुंबई से होगी यानी मुंबई में लोकल ट्रेन में सफर करने वालों के पास अब सस्ते में बन पाएंगे.
ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराने पर 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस रेलवे की तरफ से दिया जाएगा. डिजिटल माध्यम से जो भी यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करेगा उसे 10 लाख रुपये का जीवन बीमा मिलेगा. जो कैश में पेमेंट करेगा उसे ये सुविधा नहीं मिलेगी तो कैशलेस टिकट बुक कराएं और 10 लाख रुपये के इंश्योरेंस का फायदा ले सकते हैं. अगर किसी कारणवश ट्रेन के साथ कोई भी दुर्घटना होती है तो आपको 10 लाख रुपये के इंश्योरेंस का फायदा मिल सकता है.
रेलवे के दूसरे पेमेंट पर भी 5 फीसदी की छूट मिलेगी. यानी जो डिजिटल मोड से पेमेंट करेगा उसे रेलवे कैंटरिंग, एकोमडेशन और रिटायरिंग रूम जैसी सुविधाओं के लिए 5% की छूट देगा.
कुल मिलाकर इन सब तरीकों से आप रेलवे की टिकटों और अन्य सुविधाओं पर पैसे बचा सकते हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली के इन ऐलानों के बाद आपको रेलवे टिकटों और सुविधाओं के ऑनलाइन पेमेंट पर छूट मिल सकती है.