Best SIP in Ten Years: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीमों में निवेश के जरिए बहुत से निवेशक शानदार रिटर्न (Return) कमा रहे हैं. म्यूचुअल फंड्स के लिए कहा जाता है कि ये लोगों को 10 से 12 फीसदी तक का औसत रिटर्न आराम से कमाकर दे देते हैं, इसीलिए इनको लेकर लोगों की रुचि बनी रहती है. म्यूचुअल फंड में SIP यानी सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के तहत पैसा लगाने का चलन पिछले कुछ सालों में बढ़ा है.


हम आपको ऐसी कई SIP के बारे में बता रहे हैं जो रिटर्न के मामले में बेहद धमाकेदार साबित हुई हैं और पिछले 10 सालों में इन्होंने 23 से 26 फीसदी तक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. एसआईपी के ये आंकड़े 28 दिसंबर 2021 तक के हैं. 


यहां जानें उन SIP के बारे में जो दिला रही हैं जबरदस्त रिटर्न


1. Nippon इंडिया स्मॉल कैप फंड
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले 10 सालों में 26.33 फीसदी रिटर्न अपने निवेशकों को मुहैया कराया है. निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड की जानकारी लेने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाएं तो पता चलता है कि पिछले एक साल में इसने 74.34 फीसदी की CAGR दिखाई है. जबकि 3 साल में 29.96 फीसदी और 5 साल में 24.39 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.


2. SBI स्मॉल कैप फंड
एसबीआई म्यूचुअल फंड की पेशकश एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने पिछले 10 साल में इंवेस्टर्स को 25.84 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक साल के लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने 47.56 फीसदी का CAGR दिखाया है.


3. Quant टैक्स प्लान
क्वांटम म्यूचुअल फंड का क्वांट टैक्स प्लान जो एक ओपन एंडेड ELSS है इसने अपने निवेशकों को पिछले 10 साल में 24.29 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इसमें 500 रुपये से एसआईपी के जरिए निवेश की शुरुआत की जा सकती है और इसका लॉक-इन पीरियड 3 साल का है. एग्जिट लोड नहीं है.


4. Mirae एसेट इमरजिंग ब्लूचिप
Mirae एसेट इमरजिंग ब्लूचिप फंड एक ओपन एंडेड फंड है और इसने पिछले 10 सालों में अपने इंवेस्टर्स को 24.18 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिलाया है. वहीं इसके लॉन्च से लेकर अब तक भी ये निवेशकों को 22.22 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.


5. Kotak स्मॉल कैप फंड
कोटक स्मॉल कैप फंड में पिछले 10 सालों में 23.29 फीसदी का रिटर्न हासिल किया जा चुका है. इसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 1 साल में इसमें 65.21 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. वहीं 3 साल में 35.27 फीसदी और 5 सालों में 22.59 फीसदी का रिटर्न कोटक स्मॉल कैप फंड में मिल चुका है. 


ये भी पढ़ें


e-Shram Card Self Registration: ऐसे करा सकते हैं ई-श्रम कार्ड के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन, सरकार से मिलेगी आर्थिक मदद


e-Passport: सरकार जल्द शुरू करने वाली है ई-पासपोर्ट सेवा, जालसाजी पर नकेल कसने में मिलेगी मदद



डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)