Penny Stocks Share Price: अमेरिकी और एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत का असर आज घरेलू शेयर मार्केट्स पर पड़ा है. आपको बता दे कि घरेलू शेयर मार्केट्स में आज अच्छी शुरुआत देखने को मिली है. फाइनेंशियल ईयर-2023 की पहली तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Consolidated Net Profit) 20.9 फीसदी की तेजी के साथ 9,579 करोड़ रुपये रहा है. देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने मई में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी और इसके बाद बैंक का 50,000 करोड़ रुपये से अधिक होलसेल लोन कंप्टीशन की भेंट चढ़ गया है.


बीएसई मिडकैप इंडेक्स में गिरावट 
बीएसई मिडकैप इंडेक्स (BSE Midcap index) 0.82% की तेजी के साथ 23,040.94 अंक पर ट्रेड कर रहा था जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स (Smallcap index) 1.14% तेजी के साथ 26,073.30 अंक पर था. इस साल की शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शेयर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में सबसे ज्यादा गिरावट वाला स्टॉक रहा है. 


Amazon पर बिग ब्रैंड डे, बैग्स, सूटकेस पर 70% तक छूट
आपको बता दे कि सभी सेक्टर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. बीएसई IT और बीएसई TECH में 2.5 फीसदी से अधिक तेजी आई है. सुबह 10:20 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.78% तेजी के साथ 54,179.42 अंक पर ट्रेड कर रहा था. सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इन्फोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) में रही जबकि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचडीएफसी (HDFC) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) में सबसे ज्यादा गिरावट रही है.


HDFC के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट 
निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 16,176.40 अंक पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इन्फोसिस (Infosys) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hindalco Industries Ltd) में रही है, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries Ltd), एचडीएफसी बैंक (HDFC) और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही है. 


ये भी पढ़ें:


Cryptocurrency News: आरबीआई क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने के पक्ष में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद को दी जानकारी


GST On Hospital Room: अस्पताल के कमरे के किराये पर GST लगने से महंगा हो गया इलाज कराना