एक्सप्लोरर
Advertisement
जानें आज से पैसे के मोर्चे पर क्या बदलाः ये है आपके लिए चिंता की खबर
नई दिल्लीः जहां पूरा विश्व आज नए साल का जश्न मना रहा है वहीं भारत में भी कई मायनों में नया साल शुरू होने के साथ कई बदलाव देखे जा रहे हैं. जहां आज से एटीएम से कैश निकालने की सीमा 2500 रुपये से बढ़कर 4500 रुपये कर दी गई है वहीं कुछ मामलों में देश के लोगों के लिए बुरी खबर भी है.
- जानिए आज से क्या-क्या बदला एटीएम से कैश निकालने और डेबिट-क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर सर्विस चार्ज कल से फिर से लगेगा. 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद बाद कैश संकट को देखते हुए सरकार ने 31 दिसंबर तक डेबिट कार्ड के जरिए 2000 रुपये तक के लेन-देन पर सर्विस चार्ज नहीं लगाने का ऐलान किया था.
- 31 दिसंबर तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने वालों के लिए सर्विस टैक्स ना देने की छूट कल रात यानी 31 दिसंबर को खत्म हो गई है. आज से यानी 1 जनवरी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने वालों को टिकट की कीमत के साथ सर्विस टैक्स फिर से देना होगा.
- आज से 500-1000 के पुराने नोट बैंकों में जमा नहीं होंगे. अब कुछ शर्तों के साथ सिर्फ रिजर्व बैंक में पुराने नोट जमा होंगे. इसके साथ ही बंद किए गए पुराने बड़े नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक में 31 मार्च 2017 तक जमा किया जा सकेगा.
- आज से घर पर 500-1000 रुपये के 10 से ज्यादा पुराने नोट मिलने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगने का काम शुरू हो जाएगा. हालांकि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट मिलने पर जेल नहीं होगी. पहले सरकार ने जो अध्यादेश पास किया था उसके तहत लोगों के घरों में 500-1000 रुपये के 10 से ज्यादा नोट मिलने पर जेल भेजे जाने का प्रस्ताव पास किया गया था जिसे बदल दिया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
साउथ सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion