नई दिल्लीः अक्सर आम लोगों की ये धारणा होती है कि लोन मिलने के लिए सिबिल स्कोर ठीक होना ही काफी है लेकिन आज आपको हम बताएंगे कि लोन मिलने के लिए सिर्फ क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर ठीक होना ही काफी नहीं है, इसके लिए कुछ और बातों का होना भी जरूरी है. क्रेडिट स्कोर अच्छा होने के बावजूद अगर कुछ खास मानकों को पूरा नहीं कर पाए तो भी आपके लिए लोन मिलना मुश्किल हो सकता है. आज यहां जानें कि आपको लोन लेने के लिए और किन शर्तों को पूरा करना जरूरी है और इनके पूरा न होने के चलते आपको लोन मिलना मुश्किल हो सकता है.
इनकम
जिस भी बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं वो सबसे पहले देखता है कि लोन के लिए एप्लाई करने वाले ग्राहक की सैलरी कितनी है. हरेक बैंक का एक निश्चित मापदंड है कि वो उस सीमा से कम सैलरी वालों को लोन नहीं देगा. लिहाजा अगर आपकी सैलरी बैंक के मापदंड पर खरी नहीं उतरती तो आपको बैंक लोन वहीं देगा.
आयु
बैंक 60 साल तक की आयु वालों को ही लोन अमाउंट देना पसंद करते हैं और इसके पीछे वजह है कि बैंक ये मानता है कि 60 साल की आयु के बाद चूंकि व्यक्ति रिटायर हो जाता है तो उसके लिए लोन को पेंशन की रकम से चुकाना मुश्किल होता है. लिहाजा बैंक नौकरीपेशा और 60 साल से कम आयु वालों को ही लोन देने को वरीयता देते हैं.
गारंटर
अगर आप किसी लोन के गारंटर बने हैं तो आपके लिए उस लोन को चुकाने की भी समान जिम्मेदारी होती है और अगर आपने जिसकी गारंटी ली है तो आपके लिए ये जरूरी होगा कि उस लोन को भी समय पर चुकाया जा रहा हो. यदि आपका मित्र जिसके लोन की गारंटी आपने ली हुई है वो सही समय पर उसकी ईएमआई नहीं चुका रहा है तो इसके चलते आपको नया लोन मिलने में मुश्किल हो सकती है.
जॉब
जो लोग जल्दी-जल्दी नौकरी बदलते हैं कई बार उनके लिए लोन मिलना भी मुश्किल हो सकता है क्योंकि ऐसे लोगों के अस्थिर होने या जॉब सिक्योरिटी पर संशय हो सकता है. जल्दी-जल्दी नौकरी बदलने वाले लोगों के लिए बैंकों को भरोसा कम होता है लिहाजा आपको नौकरी में थोड़ा स्थायित्व दिखाना चाहिए.
जॉब वर्कप्लेस
जिस संस्थान में आप नौकरी करते हैं उसका रेप्युटेड होना भी जरूरी होता है क्योंकि किसी छोटी संस्था जिसका ज्यादा नाम न हो या जहां ज्यादा कर्मचारी काम न करते हों ऐसी जगह जॉब करने वालों के लिए लोन मिलना भी कई बार मुश्किल हो सकता है. लिहाजा आप अच्छे एंप्लॉयर के यहां नौकरी कर रहे हों तो आपको लोन मिलने में आसानी हो सकती है.
तो इन बातों को ध्यान रखेंगे तो आपको पता चलेगा कि सिबिल स्कोर के अलावा भी कुछ तथ्य होते हैं जिनकी आपको लोन दिलाने में अहम भूमिका होती है और सिर्फ सिबिल स्कोर अच्छा होने से ही आप लोन लेने के लिए एलिजिबिल नहीं हो जाते हैं.