भारत में लगभग जॉब करने वाले हर व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड होता है. क्रेडिट कार्ड यूज करने के काफी फायदे हैं. लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझकर नहीं करते हैं तो ये आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है. यदि आपकी जॉब चली जाए या आप कोई दूसरी परेशानी में फंस जाए तो क्रेडिट कार्ड की ब्याज बेहद देना महंगा पड़ सकता है. इसलिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी सोच समझकर करना चाहिए.
ग्राहकों को हमेशा याद रखनी चाहिए ये बात
जब भी आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये बात याद रखनी चाहिए कि ये पैसा आपका नहीं है. क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च किया गया पैसा आपको लौटाना है. अगर आप ये दोनों बातें याद रखेंगे, तो आपके दिमाग में फिजूल खर्ची का आइडिया कभी नहीं आएगा.
इमरजेंसी स्थिति में ही निकालें नकदी
क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने से हमेशा बचना चाहिए. जब कोई इमरजेंसी स्थिति हो तभी क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालें. अगर आप साधारण दिनों में भी ऐसा करते हैं तो आपको ऐसा करना तुरंत बंद कर देना चाहिए, क्योंकि क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने पर कोई इंटरेस्ट फ्री अवधि नहीं मिलती है.
क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान आवश्य करें
क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान आपको टाइम पर कर देना चाहिए. पेमेंट रिमाइंडर की अनदेखा कभी नहीं करनी चाहिए. इससे आपका क्रेडिट स्कोर घटेगा, जिस कारण आपको भविष्य में लोन लेने में परेशानी आ सकती है.
क्रेडिट कार्ड से बना लें दूरी
ऐसे लोग जो अपने रोजमर्रा के खर्च के लिए भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, वे कर्ज के जाल में फंस जाते हैं. ऐसे लोगों को क्रेडिट कार्ड से दूरी बना लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
मंदी ने ट्रक और छोटे कॉमर्शियल वाहनों का बाजार खराब किया, इस साल घटेगी 30 फीसदी तक बिक्री
हर महीने 10,000 रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए इस सरकारी योजना में करें निवेश