पैनकार्ड नहीं है तो रुक सकते हैं आपके ये जरूरी कामः जानें आपके काम की खबर
नए साल के साथ सरकार ने कई नियमों में भी बदलाव किया है. इन नए नियमों में पैसों के लेन-देन को लेकर पारदर्शिता बनी रहे और टैक्स चोरी न हो इसके लिए भी सरकार ने कदम उठाए हैं. इसी दिशा में काम करते हुए सरकार ने मौद्रिक लेन-देन में पैनकार्ड का इस्तेमाल बढ़ा दिया है. पैन कार्ड के बिना आपके कई काम अब रुक सकते हैं. आज हम आपको उन्ही कामों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपनी गाड़ी हो. लेकिन अब उस सपने को पूरा करने के लिए भी पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है.
अगर आप विदेश जाने का मन बना चुके हैं और उसके लिए हवाई टिकट बुक करने जा रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए है. हो सकता है कि बिना पैन कार्ड के आपको आने वाले समय में फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़े.
पैन कार्ड को और भी कई कामों के लिए जरूरी घोषित किया जा सकता है.
अगर आप शेयर मार्केट में इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आपको पैन जरूरी किया जा सकता है. एक निश्चित अमाउंट से ज्यादा राशि के स्टॉक खरीदने के लिए शायद आपको पैन कार्ड के बिना दिक्कत हो सकती है.
अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो रूक जाइए. बिना पैन कार्ड के आप पापर्टी नहीं खरीद पाएंगे.
आज के इस डिजिटल युग में क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के बिना गुजारा संभव नहीं है. ऐसे में अगर आप इसके लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो पहले पैन कार्ड बनवा लें. बिना पैन कार्ड के आपका यह काम नहीं हो पाएगा.
बैंक में अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होगी. इसके साथ ही अगर आप फिक्स डिपॉजिट करवाना चाहते हैं तब भी आपको पैन कार्ड देना होगा. नए नियमों के मुताबिक बिना पैन कार्ड के ये दोनों ही काम अब मुश्किल हो जाएंगे. 31 मार्च 2018 तक अगर आपने बैंक खाते को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपका खाता वैध नहीं रह सकता है.
किसी भी बैंक में अब 50 हजार रुपये या उससे अधिक पैसा जमा कराने के लिए भी पैन कार्ड देना होगा. जल्द ही इसे लागू किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -