कर्ज के जाल में फंसे हुए हैं तो आपको यहां बताए गए टिप्स जरूर काम आएंगे
अगर आपने भी कर्ज लिया है तो आपको जल्द से जल्द इस बात की कोशिश करनी चाहिए कि इसे चुका दिया जाए. जानें क्यों.
नई दिल्लीः अक्सर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए नौकरीपेशा वर्ग की सैलरी उसके लिए काफी नहीं होती है. अगर आपने भी कर्ज लिया है तो आपको जल्द से जल्द इस बात की कोशिश करनी चाहिए कि इसे चुका दिया जाए. हालांकि कई बार ऐसा सवाल सामने आता है कि अगर व्यक्ति के पास कैपिटल यानी रकम है तो वो अपना कर्ज पहले चुकाए या इसे निवेश कर अपनी अतिरिक्त रकम को थोड़ा और बढ़ाने की कोशिश करें. इसका जवाब आपको यहां मिल पाएगा.
पहले कर्ज को चुकाने की सलाह के पक्ष में तर्क
- अगर आपने क्रेडिट कार्ड ले रखा है और इसका बकाया बाकी है तो आपको पहले इसके बकाए को चुकाना चाहिए.
- कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, होम लोन, कार लोन आदि ले रखा है तो पहले इस कर्ज को चुकाएं और फिर निवेश के लिए रकम बचाएं.
- जो लोग कर्ज लेकर निवेश करते हैं उनके लिए ये सिद्धांत काम करता है कि कर्ज लेकर निवेश नहीं करना चाहिए. पहले कर्ज चुकाएं और फिर उसके बाद निवेश करने की रणनीति पर काम करें.
निवेश पहले करने के पक्ष में तर्क होम लोन का बकाया नहीं चुकाकर अगर आप निवेश करते हैं तो आपको एक फायदा जरूर मिल सकता है. जैसा कि आप जानते हैं कि दिनोंदिन होम लोन की ब्याज दरें बैंक कम कर रहे हैं और अगर आप होम लोन की ईएमआई दे रहे हैं तो आपको कम लागत पर लोन चुकाने का मौका भी मिलता है और आप किराए के घर का किराया भी देने से बच जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए ये सलाह जरूर दी जा सकती है कि वो पहले निवेश के जरिए अच्छा रिटर्न हासिल कर लें और धीरे-धीरे अपना लोन चुका लें.
निवेश का रिटर्न कितना मिल रहा है और लोन की लागत कितनी आ रही है इसका अंदाजा कर लें सबसे जरूरी है कि आपको निवेश पर रिटर्न मिल रहा है उसके रिटर्न को और लोन की लागत के अंतर की तुलना कर लें और जिसमें आपको फायदा मिल रहा हो उस विकल्प को चुन लें.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.