फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक लोकप्रिय विकल्प रहा है. लेकिन अगर आप एफडी से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस की दो स्कीम्स में निवेश करना चाहिए. ये दो स्क्मीम्स हैं किसान विकास पत्र और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट.
इन दोनों स्कीम में निवेश करने पर आप 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स बचा सकते हैं. बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 5.4% ब्याज दे रहा है. हम आपको इन दोनों स्कीम के बारे में आज बताने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले इस बात का ध्यान रखें कि पॉस्ट ऑफिस समय-समय पर ब्याज दरों की समीक्षा करता रहता है.
किसान विकास पत्र (KVP)
- इस स्कीम में फिलहाल 6.9% ब्याज मिल रहा है.
- निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होना चाहिए.
- निवेश करने वाले की उम्र 18 साल होना जरूरी है. नाबालिग योजना में शामिल हो सकते हैं लेकिन इसकी देखरेख उनके पैरेंट्स को करनी होगी.
- सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा.
- ढाई साल का लॉक इन पीरियड. इसका मतलब निवेश निकालने के लिए आपको कम से कम 2.5 साल का इंतजार करना होगा.
- इसके तहत जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट मिलती है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
- NSC में निवेश पर 6.8% सालाना ब्याज मिल रहा है.
- ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है.
- इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना होगा. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
- NSC खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है.
- 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर भी परैंट्स की देखरेख में खाता खुलवा सकते हैं.
- निवेश करने पर आप इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
कॉरपोरेट FD में निवेश आपको दे सकता है मुनाफा, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान