चोरी हो जाए आधार, पैन, वोटर आईडी तो करें ये काम, बचेंगे परेशानी से!
एफआईआर के बाद ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कराएं: दुग्गल के मुताबिक, अगर आप सीधे थाने में जाकर आईडी खोने की शिकायत दर्ज करा नहीं पा रहे हैं तो राज्य पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने का विकल्प तो आपके पास है ही. ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने बाद आपको इसका प्रिंट आउट लेना चाहिए जो आपकी चोरी हुई आईडी का गलत इस्तेमाल होने की सूरत में आप तुरंत पुलिस को दिखा सकते हैं और कानूनी परेशानी से बच सकते हैं. तो देखा जाए तो ये काम सबसे ज्यादा आपकी ही सहूलियत के जरूरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तरह अगर आपके आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज खो जाते हैं तो ऊपर बताई गई बातों का ख्याल कर तुरंत परेशानी से बच सकते हैं और अपना डेटा कहीं और गलत इस्तेमाल होने से बचा सकते हैं. तो इन बातों का ख्याल रखें तो आपको किसी भी परेशानी में अपनी पर्सनल जानकारी लीक होने का डर नहीं रहेगा.
सबसे पहले क्या करें एफआईआर रजिस्टर कराएं: आईडी चोरी होने या खोने की सूरत में सबसे पहले एफआईआर दर्ज करानी चाहिए. आपको आईडी चोरी होने पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराने में देरी नहीं करनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि पुलिस स्टेशन में मौजूद इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी आपकी एफआईआर दर्ज करने से मना नहीं कर सकता है.
टेक्नॉलॉजी का प्रयोग करें: गूगल पर अगर आपने एलर्ट के रूप में अपना नाम सेव किया है तो अगर आपके नाम का प्रयोग इंटरनेट पर कहीं कोई गलत तरीके से इस्तेमाल करेगा तो यह पता चल जाएगा. ऐसा होने पर तो आप उसको आसानी से पकड़ सकते हैं. गूगल पर या किसी अन्य क्लाउड सर्विस पर अपने डाटा का बैकअप रखने का ये बड़ा फायदा है कि आपका डेटा कहीं और यूज होने पर आपको उसका एलर्ट आ जाता है. वहीं सरकार की तरफ से भी डिजिलॉकर दिया गया है जहां पर जरूरी डॉक्युमेंट्स की डिटेल्स को सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन सेव किया जा सकता है.
आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज आपके सबसे ज्यादा काम के कागज होते हैं. अगर ये खो जाते हैं तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार चोरी हुई आईडी का गलत इस्तेमाल होने का डर भी रहता है जिसके चलते कानूनी कार्यवाई का भी डर रहता है तो क्या करना चाहिए?? लीजिए हम आपको यहां ऐसी बातों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप किसी भी मुसीबत से बच सकते हैं....
अपनी व्यक्तिगत जानकारी की समीक्षा करें: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आईडी खोने के तुरंत बाद अपने बैंक और उन सभी जगहों पर भी शिकायत करानी चाहिए. जहां आपकी व्यक्तिगत जानकारी दी गई हैं. अगर आपने फोन नंबर और ईमेल आईडी बनवाने के लिए इन दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है तो डेबिट-क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाकर कार्ड बनवा सकते हैं.
आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि आधार कार्ड और पैन कार्ड के तहत दी गई जानकारी को बदला नहीं जा सकता है, लेकिन आप इनके लिए संबंधित अथॉरिटी को भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -