Investment Scheme: इस अकाउंट पर अच्छे रिटर्न के साथ मिल रहा हर महीने कमाई का लाभ, जानें कैसे खोल सकते हैं खाता?
Saving Account Investment Scheme: पोस्ट ऑफिस से जुड़ी एक स्कीम आपको अच्छे रिटर्न के साथ मंथली कमाई का लाभ दे रही है. पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट आपको 6.6% सालाना ब्याज दे रहा है.
![Investment Scheme: इस अकाउंट पर अच्छे रिटर्न के साथ मिल रहा हर महीने कमाई का लाभ, जानें कैसे खोल सकते हैं खाता? This account will give you a benefit of earning money every month with good returns on savings Investment Scheme: इस अकाउंट पर अच्छे रिटर्न के साथ मिल रहा हर महीने कमाई का लाभ, जानें कैसे खोल सकते हैं खाता?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/9e720589bda24658e703353bcf66a7e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Investment Scheme with good return: आज के वक्त में हर कोई एक अच्छी और बेहतर इंवेस्टमेंट स्कीम की तलाश में है. लोग अपने पैसे को सेफ रखते हुए अच्छे रिटर्न वाली योजनाओं को ज्यादा पसंद करते हैं. आज हम जो इंवेस्टमेंट स्कीम आपके लिए लाए हैं उसमें न सिर्फ लोगों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है बल्कि घर बैठ मंथली कमाई भी हो रही है. यह स्कीम पोस्ट ऑफिस से जुड़ी है. पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट आपको 6.6% सालाना ब्याज दे रहा है. चलिए इस अकाउंट के बारे में आपको डिटेल से बताते हैं.
कितने रुपये से खुलेगा अकाउंट और क्या है मैच्योरिटी पीरियड?
मिनिमम 1000 रुपए से आप इस स्कीम के तहत अपना खाता खोल सकते हैं. सिंगल अकाउंट वाले लोग अधिकतम 4.5 लाख रुपए की राशि जमा कर सकते हैं वहीं ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक 9 लाख रुपये तक इस स्कीम के तहत जमा कर सकते हैं. मैच्योरिटी पीरियड की बात करें तो यह स्कीम 5 साल की है. 5 साल बाद आप चाहें तो अपने पूरे पैसों को निकाल सकते हैं या फिर दोबारा निवेश करके हर महीने की कमाई का साधन जारी रख सकते हैं.
कितना मिलेगा रिटर्न और कौन लोग खोल सकते हैं अकाउंट?
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट में अगर आप 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 6.6% सालाना ब्याज दर के हिसाब से 29,700 रुपए का ब्याज मिलता है. यानी 2475 रुपए महीना कमा सकते हैं. वहीं अगर आप ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक हैं तो 9 लाख का निवेश करने पर 59,400 रुपए सालाना यानी 4950 रुपए महीना का ब्याज मिलेगा. इस खाते को किसी भी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है. 10 साल से ऊपर के बच्चे भी अभिभावक की देखरेख में यह खाता खुलवा सकते हैं.
कैसे खुलवा सकते हैं खाता?
इस खाते को खुलवाने का प्रोसेस सिंपल है. नीचे दिए स्टेप को फॉलो करते हुए आप आसानी से अपना खाता खुलवा सकते हैं.
1. इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा.
2. इसके बाद पोस्ट ऑफिस से नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के लिए एक फॉर्म भरना पड़ेगा.
3. फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के लिए कैश या चेक जमा करना पड़ेगा.
4. इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा.
ये भी पढ़ें:
सरकार लाई शानदार योजना, मिलेंगे 36000 रुपये, ये लोग उठा सकते हैं इसका लाभ
इस फंड में निवेश करने पर मिल रहा है 7.1% का रिटर्न, जानें कैसे खोल सकते हैं इसका ऑनलाइन अकाउंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)