भारतीय बाजार में आईपीओ की मची धूम के बीच आदित्य बिड़ला समूह अमेरिकी शेयर बाजार पर दस्तक देने वाला है. आदित्य बिड़ला समूह की एक कंपनी का आईपीओ जल्दी ही अमेरिकी बाजार में लॉन्च हो सकता है, जिसके लिए प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल सामने आ गए हैं.


आईपीओ का प्रस्तावित प्राइस बैंड


यह प्रस्तावित आईपीओ है नोवेलिस का, जो आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनियों में एक हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की अमेरिकी अनुषंगी है. इस आईपीओ के लिए 18 डॉलर से 21 डॉलर प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. यानी भारतीय रकम में आईपीओ का प्राइस बैंड लगभग 15 सौ रुपये से 1,750 रुपये प्रति शेयर है.


इतना बड़ा हो सकता है साइज


नोवेलिस के आईपीओ का टोटल साइज 931.5 मिलियन डॉलर से 1.08 बिलियन डॉलर रहने का अनुमान है. प्रस्तावित आईपीओ के जरिए एवी मिनरल्स (नीदरलैंड) और एक अन्य शेयरहोल्डर नोवेलिस में अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे. आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर को अमेरिकी बाजार पर लिस्ट कराया जाएगा. उसके बाद नोवेलिस में हिंडाल्को की हिस्सेदारी कम होकर 92.50 फीसदी रह जाएगी.


आईपीओ के साथ ग्रीन-शू ऑप्शन


इस आईपीओ में ग्रीन-शू का विकल्प भी है. यानी आईपीओ के साइज को बढ़ाया जा सकता है. ग्रीन-शू ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर आईपीओ का साइज 1 बिलियन डॉलर के पार निकल जाएगा, जबकि उसके बाद नोवेलिस में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी और कम होकर 91.40 फीसदी पर रह जाएगी.


अमेरिकी बाजार में कतार में ये आईपीओ


अमेरिकी शेयर बाजार बीते कुछ समय से सुस्त चल रहा था. हालांकि हाल-फिलहाल में अमेरिकी बाजार में कुछ नए आईपीओ लॉन्च हुए हैं. उनमें सोशल मीडिया कंपनी रेडिट और चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी जीकर शामिल हैं. दोनों आईपीओ को बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. आने वाले दिनों में हिंडाल्को की अनुषंगी नोवेलिस के अलावा वेस्टार और मैक्सिको की विमानन कंपनी ग्रुपो एयरोमैक्सिको के भी आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं.


नोवेलिस अटलांटा बेस्ड अमेरिकी एल्युमिनीयम कंपनी है. कंपनी रॉल्ड एल्युमिनीयम बनाती है और एल्युमिनीयम रिसाइकल भी करती है.


ये भी पढ़ें: अमीरों पर टैक्स! भारत में उठ रही मांग के बीच रूस ने कर दिया ये काम