शेयर बाजार को निवेशक बैंक एफडी या पीपीएफ व सुकन्या समृद्धि योजना जैसी लोकप्रिय बचत योजनाओं से बेहतर रिटर्न के कारण पसंद करते हैं. हालांकि बाजार में निवेश से जोखिम भी जुड़ा रहता है. बाजार में यह पता करना बहुत मुश्किल होता है कि आने वाले दिनों में उसकी चाल कैसी रहने वाली है. बाजार के इस उतार-चढ़ाव को चक्रीय (मार्केट साइकिल) कहा जाता है. इस समस्या से निवेशकों को निजात दिलाने के लिए लगभग सभी फंड हाउस बिजनेस साइकिल फंड चलाते हैं.
100 फीसदी से ज्यादा मिला रिटर्न
एक ऐसी ही म्यूचुअल फंड स्कीम है आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड, जिसने बीते सालों में अपने निवेशकों को बढ़िया कमाई कराई है. इस फंड ने एकमुश्त और एसआईपी दोनों तरह के निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इसके प्रदर्शन पर गौर करें तो यह महज 3 साल में निवेशकों के पैसे को डबल करने में यानी 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देने में कामयाब रहा है.
एकमुश्त निवेश पर इतना रिटर्न
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड की शुरुआत 18 जनवरी 2021 को की गई थी. यानी इस फंड को शुरू हुए अभी 3 साल से कुछ ही ज्यादा समय बीता है. फंड की शुरुआत के समय जिन निवेशकों ने इसमें 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया, उनका निवेश 31 मार्च 2024 तक बढ़कर लगभग 20.8 लाख रुपये हो गया. यह 25.7 फीसदी का शानदार रिटर्न (सीएजीआर) है. इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी 100 टीआरआई का सीएजीआर रिटर्न 19.7 फीसदी रहा है.
एसआईपी निवेश पर फंड का रिटर्न
फंड का एसआईपी रिटर्न भी काफी दमदार रहा है. इसकी शुरुआत से 10 हजार रुपये के मासिक एसआईपी में अब तक 3.9 लाख रुपये का निवेश हुआ, जिसकी वैल्यू बढ़कर 31 मार्च 2024 तक 6.1 लाख रुपये हो जाती है. यानी इस फंड ने अपनी शुरुात से अब तक एसआईपी निवेश पर 28.8 फीसदी का प्रभावशाली रिटर्न दिया है. यह बेंचमार्क के 20.2 फीसदी सीएजीआर रिटर्न की तुलना में ठीक-ठाक ज्यादा है.
इस तरह से करता है निवेश
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड का लक्ष्य विभिन्न सेक्टर, थीम और मार्केट कैप में अवसरों का लाभ उठाना है. यह फंड टॉप डाउन अप्रोच पर निवेश करता है. यह मार्केट साइकिल के आधार पर निवेश की थीम पर फैसला लेता है. मजबूत आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं के मद्देनजर फंड ने अपना 55 फीसदी एलोकेशन घरेलू स्टॉक्स में किया है. ये स्टॉक ईवी समेत विभिन्न उभरते सेक्टरों के हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट/म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान, इन शहरों में बंद रहेंगे बैंकों के ब्रांच