Diwali 2024: कर्मचारियों की मेहनत को कंपनी का सलाम, दीवाली गिफ्ट में बांटीं कारें और बाइक
Work Culture: चेन्नई की इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें मारुति सुजुकी और हुंडई से लेकर मर्सडीज बेंज तक की कारें दी हैं. कंपनी पहले भी ऐसे तोहफे देती रही है.
Work Culture: कंपनी और कर्मचारी एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं. अगर इनमें से एक भी सही से न चले तो कारोबार की यात्रा और सफलता बेहद मुश्किल हो जाती है. पिछले एक साल से हम पूरी दुनिया में छंटनी, कॉस्ट कटिंग और इंक्रीमेंट एवं बोनस पर रोक जैसे शब्द ही सुन रहे हैं. ऐसे माहौल में भी कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को उनकी मेहनत का पूरा तोहफा दे रही हैं. कुछ ऐसा ही फैसला चेन्नई की एक कंपनी ने लिया है. उसने अपने कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के तौर पर कारें और बाइक गिफ्ट की हैं. साथ ही शादी के लिए दी जाने वाली मदद को भी बढ़ा दिया है. फेस्टिव सीजन में कंपनी के इस फैसले से कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई है.
टीम डिटेलिंग सोल्यूशंस ने 28 कार और 29 बाइक गिफ्ट कीं
साल 2005 में शुरू हुई चेन्नई की कंपनी टीम डिटेलिंग सोल्यूशंस (Team Detailing Solutions) ने अपने कर्मचारियों को 28 कार और 29 बाइक गिफ्ट की हैं. कंपनी का कहना है कि इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वह इससे प्रेरणा लेकर दोगुनी मेहनत से प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर ध्यान देंगे. टीम डिटेलिंग सोल्यूशंस स्ट्रक्चरल स्टील डिजाइन और डिटेलिंग सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी वेबसाइट के अनुसार, वह एसडीएस/2, टेकला, ऑटोकैड, मैथकैड, डेसकॉन और ऑफिस डॉक्युमेंट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती है.
एमडी श्रीधर कन्नन बोले- कर्मचारियों के परिश्रम का किया सम्मान
कंपनी एक एमडी श्रीधर कन्नन (Sridhar Kannan) ने कहा कि हमें कर्मचारियों को प्रोत्साहन देना चाहिए. साथ ही उनके कठिन परिश्रम का सम्मान करना चाहिए. कंपनी ने हर कर्मचारी को उसके प्रदर्शन और वर्षों की मेहनत के आधार पर उपहार देने की कोशिश की है. हमारे कर्मचारियों ने प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कंपनी को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है. हमें उन पर गर्व है. कंपनी की ओर से अपने कर्मचारियों को मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai) के अलावा मर्सडीज बेंज (Mercedes Benz) जैसी लग्जरी कार भी दी गई है.
शादी करने के लिए कंपनी की ओर से मिलेंगे 1 लाख रुपये
श्रीधर कन्नन ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि अब वह और ज्यादा उत्साहित होकर काम करेंगे. हम पहले भी अपने कर्मचारियों को बाइक गिफ्ट करते रहे हैं. साल 2022 में हमने अपने दो सीनियर साथियों को कार गिफ्ट की थी. आज हमने 28 कारें गिफ्ट की हैं. साथ ही 29 बाइक भी दी गई हैं. हम उनके सपने पूरे करने में मदद कर रहे हैं. अगर कोई उसे मिल रही कार से महंगी चाहता है तो वह अतिरिक्त पैसा देकर उसे भी ले सकता है. उन्होंने कहा कि अभी तक हम शादी करने के लिए लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता देते थे. अब इसे भी बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम अपनी कंपनी में एक शानदार वर्क कल्चर बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें
LIC: एलआईसी ने बदल दिए इंश्योरेंस पॉलिसी के नियम, घटा दी एंट्री एज, बढ़ा दिया प्रीमियम