Hindustan Zinc Dividend: वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 21 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने हाल ही में निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया है. आपको बता दे कि हिन्दुस्तान जिंक वित्त वर्ष-2023 के लिए कुल 8,873 करोड़ रुपये का डिविडेंड देगी. 


2 रु की फेस वैल्यु शेयर पर डिविडेंड  
हिंदुस्तान जिंक कंपनी की और से स्टॉक मार्केट को भेजी गई सूचना में कहा, “हम आपको सूचित करते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 13 जुलाई को हुई बैठक में कंपनी के 2 रुपये की फेस वैल्यु वाले प्रति शेयर पर 21 रुपये (1050 फीसदी) का डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.”


ये होगी रिकॉर्ड डेट
कंपनी की माने तो अंतरिम डिविडेंड देने के लिए कंपनी ने 21 जुलाई 2022 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है. कंपनी ने कहा कि डिविडेंड का भुगतान तय समय सीमा में होगा. आपको बता दे कि रिकॉर्ड डेट से 1 दिन पहले एक्स-डिविडेंड डेट होती है. इस तिथि तक शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड दिया जाता है. रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी अपने शेयरधारकों का डेटा चेक करती है.


शेयरों में उछाल
हिन्दुस्तान जिंक के शेयर NSAE पर 2.02 % की तेजी के साथ 271 रुपये के स्तर पर बंद हुए. इस साल अब तक इस शेयर में 14.53 % की गिरावट आई है. पिछले 1 महीने में यह शेयर करीब 1.50 % टूटा है. पिछले 1 साल में ये शेयर करीब 20 % नीचे आया है. अब 52 हफ्तों का हाई 408 रुपये और 52 हफ्तों का लो 242.40 रुपये है. विश्लेषक कंपनी के शेयरों को बेचने की सलाह दे रहे हैं.


कंपनी का बढ़ा प्रोडक्शन 
हिन्दुस्तान जिंक ने पिछले हफ्ते बताया था कि कंपनी का माइनिंग प्रोडक्शन मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 14 % बढ़कर 2,52,000 टन हो गया है. कंपनी की माने तो उसके कई कारखानों में आयरन ओर का उत्पादन बढ़ा है. 


क्या है हिन्दुस्तान जिंक 
हिन्दुस्तान जिंक एक भारतीय कंपनी है जो भारत में जिंक, सिल्वर और लेड की माइनिंग करती है. कंपनी के पास पवन उर्जा के प्लांट भी हैं. इसकी पेरेंट कंपनी वेदांता ग्रुप है. हिन्दुस्तान जिंक का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है.


ये भी पढ़ें


WPI Inflation Data In June 2022: सरकार के कदमों के चलते थोक महंगाई दर में आई कमी, पर अभी भी महंगाई दर 15% के ऊपर


SBI Home Loan Rates: बेहतर CIBL Score से सस्ते दर पर मिलता है कर्ज, जानिए एसबीआई के लेटेस्ट होम लोन रेट्स