Employee Motivation: काम और जिंदगी के बीच संतुलन बनाना भी एक कला है. इनमें से कोई भी पलड़ा अगर ज्यादा झुकने लगे तो आप न सिर्फ अपने काम को प्रभावित कर देते हैं बल्कि जीवन में भी समस्याएं आने लगती हैं. इसलिए मेहनत से काम करने के दौरान आपको छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहना चाहिए ताकि यह संतुलन बना रहे. इस वर्क लाइफ बैलेंस से न सिर्फ आप और आपका परिवार प्रसन्न रहता है बल्कि काम में भी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है. कुछ कंपनियां इसके महत्त्व को समझती हैं इसलिए वो कर्मचारियों को खुश रखने के लिए नए-नए तरीके आजमाते रहते हैं. कुछ ऐसा ही किया है अहमदाबाद की एक कंपनी ने, जो कि अपने कर्मचारियों को अजरबैजान के बाकू घुमाने के लिए ले गई. इस ट्रिप का पूरा खर्च कंपनी ने ही उठाया है. इनमें से कई कर्मचारियों की यह पहली विदेशी ट्रिप है. 


2016 से लगवा चुकी है 12 ट्रिप 


एक्सीलेंट पब्लिसिटी एक मीडिया एवं एडवरटाइजिंग फर्म है. यह कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को खुश रखने का पहला प्रयास नहीं था. वह साल 2016 से ही इस तरह की ट्रिप आयोजित करती है. यह कंपनी अपने कर्मचारियों को अब तक देश-विदेश के लगभग 12 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर घुमा चुकी है. कंपनी की तरफ से बाकू की यह  यात्रा उसकी चौथी इंटरनेशनल ट्रिप थी. यह ट्रिप मार्च, 2024 में आयोजित की गई थी. कंपनी ने बताया कि कुल 55 कर्मचारी इस यात्रा पर गए थे. इनमें से 15 पहली बार प्लेन में बैठ रहे थे और 43 लोगों की यह पहली विदेश यात्रा थी. 


अगली 2 यात्राओं की कर दी है घोषणा 


कंपनी ने कर्मचारियों के मोटिवेशन के लिए अपनी अगली दो ट्रिप की घोषणा भी अभी से कर दी है. इनमें से पहली नवंबर, 2024 में गोवा की होगी. इसके बाद कंपनी अपने कर्मचारियों को अगस्त, 2025 में सिंगापुर ले जाएगी. कंपनी के कमर्चारियों ने बाकू यात्रा के अपने-अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. कुछ ने इसे अपने जीवन की बेस्ट ट्रिप बताया है तो कुछ ने बाकू की खूबसूरती के बारे में चर्चा की है. 


कर्मचारियों ने कंपनी को दिया धन्यवाद 


कर्मचारियों ने कंपनी को धन्यवाद देते हुए लिखा कि आपने हमारे लिए इस यात्रा को शानदार बनाने का काम किया है. हम एक बड़े खुशनसीब परिवार की तरह साथ-साथ रह रहे हैं. पहली बार विदेश यात्रा कर रहे कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए हैं. एक ने लिखा कि यह एक कूल कंपनी है, जो अपने कर्मचारियों को खुश रखने का प्रयास करती रहती है.


ये भी पढ़ें 


Jobs in India: आंकड़ों ने किया हैरान! 1 करोड़ से ज्यादा नौकरियां, दावेदार सिर्फ 87 लाख