Investment Tips for Millionaire: आज के दौर में हर व्यक्ति अमीर बनने के सपने देखता है, लेकिन बहुत कम लोगों का भाग्य साथ देता है और वो कुछ ही सालों में अमीर बन भी जाते है. आप ये जरूर सोचते होंगे कि अमीर बनने के लिए आप ऐसा क्या करें कि आप कुछ ही सालों में करोड़पति बन जाये. आखिर ऐसा क्या फार्मूला है जो आपको अमीर बना दें. जो लोग करोड़पति बन जाते हैं वो वित्तीय प्‍लानिंग कैसे करते हैं? आपको बताने जा रहे हैं कि आप करोड़पति बनने के लिए बेहतर प्लानिंग कैसे करें.


क्या है फार्मूला 
मान लो 30 वर्ष आपकी उम्र है. आप रिटायरमेंट तक 3 करोड़ रु से अधिक चाहते हैं तो आपके 10,000 रु हर महीने निवेश करना होगा. अगर आपके निवेश पर 12% की दर से रिटर्न मिला तो आप रिटायरमेंट तक आसानी से करोड़पति बन सकते है. आप सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश कर सकते हैं. इससे आपके निवेश पर जोखिम कम होगा और शानदार रिटर्न भी मिल सकेगा. SIP से पैसा म्युचुअल फंड में निवेश होता है. 


उम्र के हिसाब से करें प्लानिंग
आप निवेश की शुरुआत जल्द से जल्द शुरू करें तो ज्यादा फायदेमंद साबित होगा. अगर आपकी उम्र 45 और 50 वर्ष हैं. तो आपको निवेश पर रिटर्न कम मिलेगा. आप 2 करोड़ के बजाय 25 या 50 लाख रु के लिए यह प्लानिंग कर सकते हैं. SIP निवेश में हर महीने थोड़ा पैसा जमा करने पर आपके घर खर्च पर कोई असर नहीं पड़ता है. समय बीतने के साथ बड़ी राशि भी इकट्ठी हो जाती है.


ध्यान रखनी होगी ये बातें 



  • आपने लोन लिया हो तो उसकी EMI या Credit Card बिल के भुगतान में देरी से बचे.

  • Emergency Fund हमेशा तैयार रखें.

  • Investment से हुई आय को दोबारा निवेश में लगा दें.

  • आय बढ़ाने और खर्चों की कटौती पर पूरा फोकस करें. 

  • कर्ज से बचें और जितनी जल्द हो Investment शुरू करें. 

  • Investment को अन्य जरूरत में इस्तेमाल करने से बचें.



ये भी पढ़ें


Gita Gopinath: आईएमएफ के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों के साथ लगेगी गीता गोपीनाथ की तस्वीर


Shinzo Abe Update: शिंजो आबे को गोली लगने की खबर से जापानी शेयर बाजार मायूस, गंवाई सारी बढ़त