इस इंडस्ट्री में मिल रही 37 लाख रुपये तक की CTC, साल 2024 में रईस बनाने वाले जॉब ट्रेंड को यहां समझें
Highet Paying Jobs: इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के एंट्री करने और वैकल्पिक पेमेंट मेथड के असर से इन इंडस्ट्री में सबसे तेजी से सैलरी हाईक देखने को मिली है...
Highet Paying Jobs: भारत में साल 2024 में इंटरनेट और ई-कॉमर्स कंपनियों ने नौकरी के सभी स्तरों पर सबसे ज़्यादा वेतन दिए हैं. ऑनलाइन पेमेंट और ऑनलाइन कामों के बढ़ते प्रसार की वजह से इन सेक्टर्स में काम करने वाली कंपनियों के प्रोफेशनल्स खास तौर से सीनियर ऑफिसर, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर और एनर्जी जैसी इंडस्ट्री में मजबूत मांग के साथ काफी ऊंचा वेतन कमाते हैं. इसके अलावा बेंगलुरु और मुंबई सैलरी देने के मामले में देश के शहरों में सबसे आगे हैं.
साल 2024 में सबसे ज़्यादा वेतन देने वाली कंपनियों के रूप में इंटरनेट और ई-कॉमर्स कंपनियां उभरी हैं. ये सभी नौकरी स्तरों पर सबसे ज़्यादा वेतन देती हैं. इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के एंट्री करने और वैकल्पिक पेमेंट मेथड के असर से इन इंडस्ट्री में सबसे तेजी से सैलरी हाईक देखने को मिल रही है.
किसे मिल रही है 37 लाख रुपये सालाना से ज्यादा की सीटीसी
इस सेक्टर में 15 साल से ज्यादा एक्सपीरीएंस रखने वाले सीनियर ऑफिसर लगभग 37 लाख रुपये की CTC कमा रहे हैं, जिससे यह सबसे आकर्षक इंडस्ट्री बन गई है.
हायरिंग फर्म रैंडस्टैड इंडिया की रिपोर्ट आई सामने
हायरिंग फर्म रैंडस्टैड इंडिया की एक रिपोर्टज आई है और इसे टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास तौर से साझा किया गया है. ये रिपोर्ट 3 बातें खास तौर पर बताती है कि...
- कैसे इस इंटरनेट और स्मार्टफोन से जुड़ी इंडस्ट्री के विकास ने कुशल पेशेवरों की मजबूत मांग पैदा की है. इसी के चलते इन्हें आकर्षक पे स्केल के पैकेज भी दिलाए जाते हैं.
- प्रोफेशनल सर्विसेज और बिजनेस कंसल्टिंग सेक्टर में सीनियर ऑफिसर औसतन 36.5 लाख रुपये का CTC कमाते हैं. वहीं मीडिया और मनोरंजन प्रोफेशनल औसतन सालाना 35.1 लाख रुपये कमाते हैं.
- साल 2023 में कंसल्टेंट्स पे स्केल के मामले में टॉप स्थान हासिल किया था, यहां तक कि उन्होंने AI प्रोफेशनल्स को भी पीछे छोड़ दिया था. हालांकि साल 2024 में ये स्थिति बदलती दिखी थी.
सीनियर और मिडिल लेवल की सैलरी देने में हेल्थकेयर आगे
सीनियर और मीडियम लेवल के वेतन में हेल्थकेयर ने बढ़त हासिल की है, जिसमें औसत CTC क्रमशः 43.95 लाख रुपये और 28.43 लाख रुपये पर रहा है.
टैलेंट के लिए बेंगलुरु टॉप का शहर
टैलेंट के लिए बेंगलुरु टॉप का शहर बना हुआ है, जो BFSI, मैन्यूफैक्चरिंग, रिटेल और IT सहित कई इंडस्ट्री में सबसे आकर्षक सैलरी पैकेज दिला रहा है. बेंगलुरु में जूनियर-लेवल के रोल में औसत कॉस्ट टू कंपनी 7.2 लाख रुपये है, मिडिल लेवल के रोल में 19 लाख रुपये और सीनियर लेवल के प्रोफेशनल औसतन 36.5 लाख रुपये कमाते हैं.
टियर-1 शहरों में सीनियर लेवल के वेतन में मुंबई आगे
दूसरी ओर, मुंबई टियर-1 शहरों में सीनियर लेवल के वेतन में सबसे आगे है, यहां औसत CTC 38.8 लाख रुपये की है. ये पिछले साल के मुकाबले 4 परसेंट की बढ़त और नेशनल ऐवरेज से 12 परसेंट ज्यादा है. मिडिल लेवल के वेतन के मामले में भी यह दूसरे नंबर पर है, जहां औसत तौर पर प्रोफेशनल 18.4 लाख रुपये कमाते हैं.
ये भी पढ़ें
Trade Data: देश का व्यापार घाटा दिसंबर में कम, ऊंचे एक्सपोर्ट के चलते घटकर 21.94 बिलियन डॉलर पर रहा