Post Office Scheme: क्या आपको भी निवेश के लिए ऐसा विकल्प चाहिए जिसमें कम निवेश में ज्यादा रिटर्न मिले. साथ ही वह विकल्प सुरक्षित और गारंटीड भी हो जिसमें पैसा डूबने का डर न हो. यहां हम आपको ऐसी ही सरकारी स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसमें इनमें जोखिम न के बराबर होता है. अगर आप भी कम जोखिम वाले रिटर्न या निवेश विकल्प तलाश रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम सिर्फ और सिर्फ आपके ही काम आ सकती है.
भारतीय डाक (Indian Post) की तरफ से की जाने वाली यह ग्राम सुरक्षा योजना एक ऐसा विकल्प है जिसमें कम जोखिम में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. ग्राम सुरक्षा योजना के तहत बोनस के साथ गारंटीड राशि या तो 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर या मृत्यु की स्थिति में उनके कानूनी उत्तराधिकारी नामित व्यक्ति को जो भी पहले हो मिल जाता है.
इतना मिलेगा पैसा
अगर कोई 19 साल की उम्र में 10 लाख की ग्राम सुरक्षा पॉलिसी खरीदता है तो 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1,515 रुपये देने होंगे. वहीं 58 साल तक के लिए 1,463 रुपये और 60 साल के लिए 1,411 रुपये प्रीमियम देना होगा. पॉलिसी खरीदार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मैच्योरिटी फायदा मिलेगा। 60 साल के लिए जमा पर मैच्योरिटी फायदा गारंटीड 34.60 लाख रुपये होगा.
नियम व शर्तें
19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस बीमा योजना का फायदा उठा सकता है। इस स्कीम में न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक निवेश की जा सकती है. इस योजना का प्रीमियम पेमेंट मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक कर सकते हैं. ग्राहक को प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए 30 दिनों की छूट दी जाती है. पॉलिसी अवधि के दौरान चूक की स्थिति में ग्राहक पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए लंबित प्रीमियम का पेमेंट कर सकता है.
पूरी जानकारी यहां पाएं
पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति या फिर नामांकित व्यक्ति के नाम या अन्य विवरण जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में किसी भी अपडेट के मामले में नजदीकी डाकघर से संपर्क किया जा सकता है. साथ ही अगर मन में हैं कोई अन्य प्रश्न तो इसके लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800 180 5232/155232 या फिर आधिकारिक वेबसाइट यानी www.postallifeinsurance.gov.in की मदद ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें
Interest Rates: कहां निवेश से मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज? SBI या फिर Post Office? तुरंत जानिए