Petrol Car To CNG Conversion Cost : पेट्रोल (Petrol) के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी चल रही है, जिसके बाद लोग ज्यादा माइलेज करने के लिए सीएनजी (CNG) कारें लेना पसंद कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में सीएनजी कारों (CNG Car) की बिक्री बढ़ी है. सीएनजी वाहनों की इस मांग को देखते हुए कई वाहन निर्माता कारों में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दे रहे हैं. 


CNG में बदले पेट्रोल कार 
अगर आप एक पेट्रोल कार के मालिक हैं और इसे सीएनजी कार (CNG Car) में बदलना चाहते हैं, तो यह आफ्टर मार्केट से सीएनजी किट (CNG Kit) लगाकर संभव हो सकता है. कई कंपनियां सरकार द्वारा प्रमाणित सीएनजी किट बनाती हैं, जो आपकी पेट्रोल कार को सीएनजी में बदल सकती हैं. पेट्रोल कार को सीएनजी में बदलने से कई तरह के फायदे मिलते हैं. 


प्रदूषण होता है कम 
माइलेज के साथ-साथ काफी कम प्रदूषण होता है. आप कार को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल से भी चला सकते हैं. सीएनजी किट कैसे लगा सकते हैं और क्या सावधानी रखनी चाहिए यहां इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं.


खूब कर ले रिसर्च
सीएनजी किट लगवाने से पहले चेक करना चाहिए कि क्या कार में सीएनजी किट लगवाना सही रहेगा या नहीं. आमतौर पर पुरानी कारें सीएनजी किट के हिसाब से नहीं होते हैं. नए मॉडल सीएनजी से आसानी से चल सकते हैं. सीएनजी किट लगवाने के बाद इंश्योरेंस वैलिड रहेगा या नहीं.


सरकार से ले मंजूरी
आपको सीएनजी कन्वर्जन के लिए सरकार से मंजूरी लेनी पड़ेगी. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate) को सीएनजी किट के लिए रिन्यू कराना होगा. इसमें ईंधन के प्रकार को बदल दिया जाएगा. यह एक टाइम टेकिंग प्रक्रिया हो सकती है.


सीएनजी किट खरीदना
सीएनजी किट हमेशा सरकारी अधिकृत डीलर से ही खरीदें. इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आप जो सीएनजी किट खरीद रहे हैं वह असली है. सीएनजी किट खरीदना काफी महंगा हो सकता है. बाजार में मौजूद सभी सीएनजी किट की कीमतों को चेक कर लें.



ये भी पढ़ें


Tata Elxsi Share Price: टाटा समूह की कंपनी का शेयर पहुंचा 10,000 रुपये के पार, एक साल में दिया 145% का रिटर्न


Syrma SGS Tech IPO: आज से खुल गया Syrma SGS Tech का IPO, 18 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल्स और GMP