नए साल में ऐसे पा सकते हैं सस्ता लोन
अगर आप भी लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.
नई दिल्लीः नए साल में बैंक ब्याज दरों में भारी कटौती कर सकता है. दरअसल, बैंको को मार्किट में मनी फ्लो बढ़ाने और क्रेडिट ग्रोथ बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में बैंकों से बात की जा रही है कि वे लोन सस्ता करें.
आपको बता दें, ऐसा माना जा रहा था कि दिसंबर में RBI रीपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि रीपो रेट में 1.35% कटौती हुई है. जबकि बैंकों ने नए लोन पर ब्याज दरों में सिर्फ .44% की कटौती की है. यानी रीपो रेट तो कम हुआ लेकिन बैंको ने लोन की ब्याज दर में पूरी तरह से कटौती नहीं की.
हालांकि माना जा रहा है बैंक सिर्फ .10 से लेकर .15% तक की ही कटौती करेगा. लेकिन बैंकों पर पूरा दबाव है कि वे 2020 जनवरी तक लोन को सस्ता करें.
वहीं सूत्रों की मानें तो कई बैंकों ने RBI से कहा है कि वे अपनी बैलेंसशीट को ध्यान में रखते हुए होम लाने सहित अन्य लोन को भी सस्ता करने का प्रयास करेंगे. अब देखना होगा कि जनवरी लोन लेने वाले लोगों के लिए क्या तोहफा लेकर आता है.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.