Personal Loan: अगर आपको पैसों की तुरंत जरूरत पड़ गई है तो पर्सनल लोन शायद सबसे अच्छा ऑप्शन है. हालांकि इसकी ब्याज दरें अधिक होती हैं. हालांकि ब्याज दरें अधिक होने के बावजूद इसके कई फायदे हैं जिसकी वजह से लोग मुश्किल वक्त में सबसे पहले पर्सनल लोन पर ही विचार करते हैं. आज हम आपको पर्सनल लोन के इन्हीं फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं:-


आसानी से मिल जाता है



  • पर्सनल लोन के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती है.

  • आवेदक की आय, कैश-फ्लो, क्रेडिट स्कोर और री-पेमेंट क्षमता को देखकर बैंक ये लोन देते हैं.

  • अच्छी री-पेमेंट कैपेसिटी, अच्छा क्रेडिट स्कोर और इनकम से आवेदक को कम ब्याज पर लोन मिल जाता है.


जरुरत के हिसाब से कर सकते हैं खर्च



  • पर्सनल लोन के पैसों का उपयोग आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं.

  • पर्सनल लोन की राशि सीधे उधारकर्ता को दी जाती है.

  • आवदेक को यह बताना जरूरी नहीं है कि वह किस मकसद से यह लोन ले रहा है.


लोन की अवधि



  • पर्सनल लोन के मामले में आप अपनी जरुरत के हिसाब लोन की अवधि चुन सकते हैं.

  • पर्सनल लोन के साथ फ्लेक्सिबल री-पेमेंट अवधि (आमतौर पर 12 महीनों से 60 महीनों के बीच) जुड़ी रहती है. आप अपनी जरुरत के हिसाब से ये चुन सकते हैं.

  • पर्सनल लोन के साथ प्री-पेमेंट और प्री-क्लोजर चार्ज भी जुड़े रहते हैं.


प्री-अप्रूव्ड होने



  • बैंक प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर अपने उन ग्राहकों को देते हैं जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है.

  • इस लोन को लेने के लिए मिनिमम पेपर वर्क की जरुरत होती है. यह लोन तुरंत मिल जाता है.


टैक्स छूट



  • पर्सनल लोन पर टैक्स नहीं लगता है. हालांकि यह जरूरी है कि लोन किसी लीगल सोर्स जैसे बैंक या NBFC से लिया हो.

  • पर्सनल लोन की रकम को इनकम नहीं माना जाता.

  • टैक्स छूट का लाभ लेने के लिए आपको खर्च का वाउचर, बैंक का सर्टिफिकेट, सैंक्शन लेटर और ऑडिटर का लेटर जैसे कई कागजात दिखाने होंगे.


यह भी पढ़ें: 


Education Loan Benefits: अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए रखें पैसे को इस्तेमाल करने के बजाए लें एजुकेशन लोन


Balika Samridhi Yojana: बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए करें बालिका समृद्धि योजना में निवेश, आवेदन के लिए चाहिए ये दस्तावेज