Multibagger stock: नए साल 2022 की शुरुआत के एक महीने से भी कम समय में, अच्छी संख्या में स्मॉल-कैप शेयरों (small-cap stocks) ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger return) दिया है. जोडियाक एनर्जी (Zodiac Energy) शेयर इन्हीं में से एक हैं.


यह एनर्जी स्टॉक (energy stock) 31 दिसंबर 2021 को एनएसई (NSE) पर ₹60.05 बंद भाव से बढ़कर आज एनएसई पर ₹143.90 हो गया है, जो 2022 में लगभग 140 प्रतिशत की वृद्धि है. यानी कि यह स्टॉक 2022 में मल्टीबैगर स्टॉक में से एक है.


पिछले 5 सत्रों में, 2022 का यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹118.45 से ₹143.90 तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 21.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.


यह 2021 के मल्टीबैगर शेयरों में से एक है. पिछले एक महीने में, यह ₹49.50 से बढ़कर ₹143.90 हो गया है, इस दौरान लगभग 190 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले 6 महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹32.10 से ₹143.90 तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 350 प्रतिशत की बढ़त हुई है.


जोडियाक एनर्जी की शेयर डिटेल
जोडियाक एनर्जी लिमिटेड भारत में तेजी से उभरती क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन कंपनियों में से एक है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इसका बाजार पूंजीकरण ₹210 करोड़ है और वर्तमान में यह ₹143.90 के अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹32.10 प्रति शेयर है. एनएसई पर राशि जोडियाक एनर्जी के शेयरों का आज का ट्रेड वॉल्यूम 6,036 है. 'बी' ग्रुप के लिस्टिड स्टॉक की बुक वैल्यू प्रति शेयर 19.12 है जबकि इसकी 20 दिनों की औसत वॉल्यूम 78,151 है.


शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक यह मल्टीबैगर स्टॉक 'सर्किट टू सर्किट' स्टॉक है और मौजूदा स्तरों पर फ्रेश पोजीशन से बचना चाहिए.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Tata Air India Take Over: टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात


Pension Scheme: खुशखबरी! केंद्र सरकार महिलाओं और पुरुषों को हर महीने देगी 3000 रुपये, आप भी आज ही कर लें अप्लाई