Multibagger Stock: साल 2021 ने बड़ी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) देखने को मिले हैं. 2021 में श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) के शेयर्स में अब तक निवेशकों का पैसा दोगुने से ज्यादा हो गया है. इसकी तुलना में निफ्टी 50 इंडेक्स 24% से ज्यादा और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 22 % से ज्यादा चढ़ा है.


यह मल्टीबैगर स्टॉक 1,081 रुपये से बढ़कर 2,549.30 रुपये हो गया है. इस साल की शुरुआत से इसमें 136 % और पिछले एक साल में 170 % की तेजी आई है. बीएसई पर स्टॉक 7 % बढ़कर 2,549.30 रुपये के नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले 2 दिनों से इसमें तेजी आ रही है और पिछले एक महीने में इसने 17 % रिटर्न दिया है.


चेन्नई स्थित गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी ने जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए 218.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 197.07 करोड़ रुपये था. जून-समाप्त तिमाही में परिचालन से राजस्व 9 % बढ़कर 1,610.97 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1,482.78 करोड़ रुपये था.


MarketsMojo के अनुसार, कंपनी के पास 14.30% की एवरेज रिटर्न ऑन इक्विटी (आरओई) के साथ मजबूत दीर्घकालिक मौलिक ताकत है. 13 अगस्त, 2021 को माइल्डली बुलिश से तकनीकी रुझान में सुधार हुआ है और तब से इसने 17.04% रिटर्न अर्जित किया है. स्टॉक तकनीकी रूप से एक बुलिश रेंज में है और स्टॉक के लिए कई कारक जैसे- एमएसीडी, बोलिंगर बैंड, केएसटी और ओबीवी बुलिश हैं.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: टेक्सटाइल सेक्टर के इन शेयर्स ने कर दिया कमाल, एक हफ्ते में 63.52% तक दिया रिटर्न



Multibagger Stock Tips: 20 साल में इस स्टॉक ने 1 लाख रुपये को बना दिया 8 करोड़, जानें इस शेयर के बारे में