Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 6 महीने में निवेशकों को किया मालमाल, दिया 841 प्रतिशत रिटर्न
Share Market Investment: साल 2021 में शेयर मार्केट (Share Market) ने नई ऊंचाइयों को छूकर अनोखे रिकॉर्ड बना दिए हैं. ऐसे में तमाम स्टॉक्स ने कम समय में कई गुना रिटर्न दिया है.
![Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 6 महीने में निवेशकों को किया मालमाल, दिया 841 प्रतिशत रिटर्न This multibagger stock has made investors rich in 6 months gave 841 percent return Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 6 महीने में निवेशकों को किया मालमाल, दिया 841 प्रतिशत रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/4d864d28bf624545752e2cb6cce2f65c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rattanindia Enterprises Share: रतनइंडिया एंटरप्राइजेज (Rattanindia Enterprises) के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीनों में जबरदस्त बढ़ोतरी है. इसके शेयरों की कीमत 30 अप्रैल 2021 को 4.95 रुपये प्रति स्टॉक थी, जो अब 46.6 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. पिछले छह महीनों में इससे अपने शेयरधारकों को 841 प्रतिशत का भारी रिटर्न दिया है. आंकड़ों के मुताबिक 30 अप्रैल 2021 को रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के स्टॉक में निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि आज 9.41 लाख रुपये हो जाती. रतनइंडिया एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी इस साल की शुरुआत से अब तक 548.89 फीसदी बढ़ी है और एक साल में 653.87 फीसदी चढ़ गई है.
रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के जून तिमाही के अंत में करीब 93,914 सार्वजनिक शेयरधारक थे, जिनके पास 2 लाख रुपये तक की शेयर पूंजी थी. पिछली तिमाही में 224 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की व्यक्तिगत शेयर पूंजी थी और नौ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों में 8.69 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर फर्म का मार्केट कैप 6,054 करोड़ रुपये था, जो 1 अक्टूबर 2021 को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में स्टॉक 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया. कंपनी के कुल 1.89 लाख शेयरों ने बीएसई पर 85.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
निवेश से पहले यह भी जान लीजिए
हालांकि वित्तीय दृष्टि से कंपनी का प्रदर्शन फर्म के स्टॉक में बंपर वृद्धि से मेल नहीं खाता है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एक करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में शून्य बिक्री हुई थी. जून तिमाही में इसने जून 2020 तिमाही में 0.08 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले 0.83 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. हालांकि पिछले छह महीनों में स्टॉक प्रदर्शन के मामले में फर्म ने बेहतर किया है.
किस क्षेत्र में काम करती है कंपनी?
पूर्व में रतनइंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के रूप में जाना जाता है, रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड थर्मल पावर उत्पादन के लिए देश में अपनी बिजली परियोजना स्थापित करने में शामिल है. यह बिजली के उत्पादन, वितरण और पारेषण में परामर्श विकल्पों की भी तलाश कर रहा है. कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी- नियोस्काई इंडिया लिमिटेड के साथ अपना ड्रोन व्यवसाय शुरू किया और अमेरिका स्थित शहरी ड्रोन लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म- मैटरनेट में एक रणनीतिक निवेश भी किया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ेंः LIC पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी अब आपके फोन पर दिखेगी, करना होगा ये आसान काम
CBDT ने कहा- चालू वित्त वर्ष में आयकर विभाग ने करदाताओं को वापस दिए 80086 करोड़ रुपए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)