Mutual Funds Share Market : अक्सर देखा गया है कि रिटर्न के मामले में म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) कई बार शेयर मार्केट (Share Market) के मुनाफे को मात दे चुके हैं. आज हम आपको एक ऐसे फंड के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसमें आप इन्वेस्ट करते है तो आपको निफ्टी से अच्छा मुनाफा मिलता है. कुछ लोगों को शेयर मार्केट की तुलना में पैसा लगाने के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ही बेहतर विकल्प लगता हैं. लोग म्यूचुअल फंड्स शेयर मार्केट के साथ बॉन्ड्स में भी इन्वेस्ट करते है. साथ ही कुछ अन्य एसेट में भी खरीदते हैं. ऐसे लोगों को एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो मिलता है और उनका पैसा कभी नहीं डूबता.
10 लाख रुपये बने 2.5 करोड़
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड कंपनी के वैल्यू डिस्कवरी फंड (ICICI Prudential Value Discovery Fund) ने 18 साल में 10 लाख रुपये के निवेश को करीब 2.5 करोड़ रुपये का फण्ड बना दिया है. इस फंड को अब 18 साल पूरे हो चुके हैं. अब निवेशक के पास 24,694 करोड़ रुपये (31 जुलाई तक) का एसेट है.
लोगों का बढ़ा भरोसा
इस श्रेणी के म्यूचुअल फंड्स के पास जितना एयूएम है उसका 30 फीसदी केवल आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड कंपनी के वैल्यू डिस्कवरी फंड के पास मौजूद है. यह स्कीम वैल्यू निवेश के तरीकों का पालन करती है. इसमें अलग-अलग पोर्टफोलियो के उन स्टॉक में इन्वेस्ट किया गया है.
शेयर मार्केट रहा पीछे
ऐसे फण्ड अक्सर शेयर मार्केट के मुनाफे को पीछे कर देते है. इस फंड की शुरुआत 16 अगस्त, 2004 को हुई थी. इसने सालाना 19.7 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है. अगर निफ्टी 50 की अगर बात करें तो इंडेक्स ने 15.6 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है. अगर किसी ने निफ्टी में 10 लाख रुपये का निवेश किया हो तो उसकी रकम 1.3 करोड़ रुपये हुई होती. इस स्कीम में 7 साल के एसआईपी का रिटर्न 15.81 फीसदी, 5 साल के एसआईपी का रिटर्न 18.97 और 3 साल के एसआईपी का रिटर्न 27.59 फीसदी रहा है.
ये भी पढ़ें