पेनी स्टॉक श्रेष्ठा फिनवेस्ट बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है. बाजार जब चुनावी परिणाम के कयासों में वोलेटाइल दौर से गुजर रहा था, यह सस्ता शेयर लगातार ऊपर चढ़े जा रहा था. अभी तो इसने नया ऑल टाइम हाई लेवल भी हासिल कर लिया है. हालांकि उसके बाद भी शेयर का भाव अभी भी 2 रुपये से कम है.


सिर्फ एक सप्ताह में 20 पर्सेंट चढ़ा भाव


श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड का शेयर शुक्रवार 14 जून को 4.02 फीसदी की तेजी के साथ 1.81 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. उससे पहले कारोबार के दौरान शेयर के भाव पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था और उसने 1.87 रुपये का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू दिया था. यह शेयर सिर्फ बीते 5 दिनों में 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ने में कामयाब हुआ है.


मल्टीबैगरों की लिस्ट की दहलीज पर शेयर


वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी श्रेष्ठा फिनवेस्ट का शेयर पिछले एक महीने में 55 फीसदी चढ़ चुका है. बीते वित्त वर्ष के अंत में यह शेयर काफी नीचे लुढ़का हुआ था और अपने 52-वीक के निचले स्तर 1 रुपये तक गिरा था. उस स्तर से तुलना करें तो चालू वित्त वर्ष में ये सस्ता शेयर 87 फीसदी तक चढ़ने में कामयाब हुआ है. इसका मतलब हुआ कि 2 रुपये से कम भाव वाला ये पेनी स्टॉक चालू वित्त वर्ष में मल्टीबैगरों की लिस्ट में शामिल होने के काफी करीब है.


महज 105 करोड़ रुपये है एमकैप


मार्केट कैप के हिसाब से भी श्रेष्ठा फिनवेस्ट काफी छोटी कंपनी है. इतनी शानदार रैली के बाद अभी कंपनी का बाजार पूंजीकरण 105 करोड़ रुपये के पास पहुंचा है. शेयर के भाव में हालिया तेजी की वजह रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में हुआ एक नया सौदा है, जिससे वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी को रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में अपने लोन पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलने वाली है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: ईपीएफओ ने दी नियोक्ताओं को राहत, अब कंपनियों पर ऐसे डिफॉल्ट में कम लगेगा जुर्माना