Post Office: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में रोजाना करें 170 रु का निवेश, मिलेगा 19 लाख का शानदार रिटर्न
अगर आप ग्रामीण इलाके में रहने वाले है. तो पैसा पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अपना निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme है.
Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme: अगर आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) में अपना निवेश करने के बारे में प्लान बना रहें है तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस कई तरह की सेविंग स्कीम (Post Office Saving Scheme) चला रहा है. इसमें कई ऐसी स्कीम शामिल हैं, जिसमें निवेश करने पर आपको शानदार मुनाफा मिलता हैं.
अगर आप ग्रामीण इलाके में रहने वाले है. तो पैसा पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अपना निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) है. ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना (Gram Sumangal Scheme Details) पोस्ट ऑफिस का एक मनी बैक प्लान (Money Back Plan) है.
रोजाना 170 रु करें इन्वेस्ट
आपको बता दें कि इस स्कीम में आप रोजना 170 रुपये बचाकर 19 लाख रुपये तक का बेहतर रिटर्न ले सकते हैं. यह पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा फायदे वाली निवेश योजना है. इस स्कीम में आपको रोजाना सिर्फ 170 रुपये का ही निवेश करना होगा और मैच्योरिटी पर आप 19 लाख रुपये का फंड मिलेगा.
ये मिलते है फायदें
इस स्कीम को 15 साल और 20 साल के लिए लिया जा सकता है. ग्राम सुमंगल योजना की पॉलिसी लेने के लिए उम्र सीमा 19 साल से 45 साल तक है. इसका फायदा कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है. इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर पूरी सुरक्षा के साथ मनी बैक का लाभ मिलता है. जितनी रकम आपने लगाई उसकी पूरी वापसी होगी. वहीं ग्राम सुमंगल योजना में पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी पर बोनस मिलता है.
10 लाख रु का सम एश्योर्ड
इस पॉलिसी के तहत आपको 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है. वहीं पॉलिसी के दौरान व्यक्ति के जीवित रहने पर उसे 6 साल, 9 साल और 12 साल पर 20 फीसदी तक का मनी बैक मिलता है. इसके बाद मैच्योरिटी पर बोनस के साथ आपको बचे 40 प्रतिशत पैसे भी मिल जाते हैं.
मिलता है बोनस
अगर बोनस बेनिफिट की बात करें तो 15 साल के प्रीमियम टर्म के लिए बोनस की राशि 6.75 लाख रुपये होगी. अगर प्रीमियम टर्म 20 साल का होगा तो बोनस की राशि 9 लाख रुपये होगी. इसमें सम अश्योर्ड 10 लाख रुपये का है, ऐसे में 15 साल के बाद कुल बेनिफिट 16.75 लाख रुपये का होगा. 20 साल के बाद मैच्योरिटी का टोटल अमाउंट 19 लाख रुपये का होगा.
ये भी पढ़ें
Recession In United States: राष्ट्रपति Joe Biden ने माना अमेरिका में आ सकती है मंदी!