Multibagger Stock: शेयर बाजार में ऐसे-ऐसे शेयर भी हैं जिनके नाम भले ही आपने ना सुने हों लेकिन ये मल्टीबैगर रिटर्न देने में कामयाब होते रहते हैं. ऐसा ही एक शेयर है जो केवल 3 ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को उनके इंवेस्टमेंट पर 45 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. आज भी ये शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी पर ट्रेड कर रहा है यानी लगातार 4 दिनों से इंवेस्टर्स को मालामाल कर रहा है.


कौन सा शेयर बना रहा है मालामाल


प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार को 15 फीसदी उछाल के साथ 31.70 रुपये पर बंद हुआ था. यह इसका अधिकतम लेवल है. कंपनी का स्टॉक पिछले तीन सेशन में 46 फीसदी बढ़ चुका है. आज भी इसके शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं.


नॉन प्रमोटर वॉरंट को इक्विटी शेयर में तब्दील कर सकेंगे 


प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज ने वॉरंट को इक्विटी शेयरों में तब्दील कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में नॉन प्रमोटर कैटेगरी से संबंधित वॉरंटधारकों को प्रिफरेंशियल बेस पर इक्विटी शेयरों के आवंटन की घोषणा की थी. कंपनी ने इस फैसले की जानकारी शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज को भी दी. इसके बाद से ही कंपनी के शेयर लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं. कंपनी के बोर्ड ने फैसला लिया है कि नॉन प्रमोटर और पब्लिक कैटेगरी के निवेशक प्राथमिक आधार पर 28.50 लाख वॉरंट को इक्विटी शेयर में तब्दील कर सकेंगे.


मार्च में इसका शेयर 13 रुपये पर था


कंपनी को 75 फीसदी राशि प्रति वॉरंट 14.25 रुपये के हिसाब से मिल चुकी है. शेष 25 फीसदी का पेमेंट वॉरंट सब्सक्रिप्शन के दौरान आवंटियों द्वारा किया गया. इस घोषणा के बाद प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज का शेयर 15 फीसदी की उछाल हासिल कर 31.70 रुपये तक पहुंच चुका है. पिछले ट्रेडिंग सीजन के दौरान यह 27.64 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले तीन दिनों में इसमें 46 फीसदी का उछाल आया. शुक्रवार को कंपनी के शेयर की कीमत 21.7 रुपये थी. मार्च, 2023 में कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के अपने न्यूनतम स्तर 13.1 रुपये पर था.


कुछ निवेशकों के वॉरंट बाद में इक्विटी शेयरों में होंगे कन्वर्ट


जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग DMCC, हेल्दी बायोसाइंसेज, आकाश दीप त्यागो और महनेन्द्रा ओटवानी ने अपने वॉरंट्स को इक्विटी शेयरों में तब्दील किया था. हालांकि, कुछ और निवेशकों ने भी वॉरंट को इक्विटी शेयरों में बदलने की प्रक्रिया शुरू की है, जिन्हें कुछ समय बाद कन्वर्ट किया जाएगा. प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज 1980 में स्थापित हुई थी. यह कंपनी ट्रैक्टर और ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाती है. यह स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें 


Jio Financial Services ने बॉन्ड के जरिए पैसा जुटाने की खबरों की बता दी सच्चाई, कंपनी ने क्या कहा-जानें