Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म (domestic brokerage firm) आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने कहा कि नेशनल एल्युमीनियम (नाल्को) (National Aluminium (Nalco))के शेयर की कीमत लगातार बढ़ रही है और इससे पहले अक्टूबर 2021 में इसकी चार साल की सीमा से ऊपर ब्रेकआउट हुआ है.
ब्रोकरेज फर्म के नोट में कहा गया, “अक्टूबर 2020 के बाद से संपूर्ण वृद्धि अच्छी तरह से निरंतर मांग और बढ़ते चैनल के निचले बैंड में वृद्धिशील खरीद अवसर का संकेत है. स्टॉक ने हाल ही में बढ़ते चैनल के निचले बैंड पर समर्थन लेते हुए रिबाउंड किया है, इस प्रकार नए प्रवेश का अवसर प्रदान करता है," नोट में कहा गया है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि मेटल स्टॉक (metal stock) अपनी सकारात्मक गति के साथ आगे बढ़ेगा और तीन महीने की समय सीमा और 91 के स्टॉप लॉस के साथ ₹116 के स्तर (टारगेट प्राइस) की ओर बढ़ जाएगा.
नोट में कहा गया कि स्टॉक ने हाल ही में अपने 100 दिनों के ईएमए (वर्तमान में ₹93 पर रखा) पर समर्थन लेते हुए रिबाउंड किया है, जिसने पॉजिटिव प्राइस स्ट्रक्चर को हाईलाइट करते हुए नवंबर 2020 से मेजर सपोर्ट के रूप में काम किया है.
झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
बीएसई शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार के व्यापारी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास सितंबर 2021 तक पीएसयू कंपनी नाल्को में 1.36% हिस्सेदारी है. नाल्को के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है क्योंकि मेटल स्टॉक एक साल में 114% से अधिक बढ़ गया है. नाल्को खान मंत्रालय के तहत एक नवरत्न सीपीएसई (CPSE) है. कंपनी ने खनन, धातु और बिजली में एकीकृत और विविध संचालन किया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपका पैसा करेगी डबल, जानें किसान विकास पत्र की खूबियां