Multibagger Stock Tips: इस शेयर ने 2021 में दोगुना किया शेयरधारकों का पैसा, आज पहुंचा ऑल टाइम हाई
Share Market News: इस साल की शुरुआत से इसमें 101.5 फीसदी की तेजी आई है और पिछले एक साल में इसमें 135 फीसदी की तेजी आई है.
Multibagger Stock: साल 2021 ने बड़ी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक्स देखने को मिले हैं. टीसीआई एक्सप्रेस लिमिटेड (TCIE) के शेयर्स ने 2021 में अब तक निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है. इसकी तुलना में निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) 30 फीसदी से अधिक और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स (S&P BSE Sensex index) 28 फीसदी से अधिक चढ़ा है.
यह मल्टीबैगर स्टॉक 942.65 रुपये से बढ़कर 1,900 रुपये तक पहुंच गया है. इस साल की शुरुआत से इसमें 101.5 फीसदी की तेजी आई है और पिछले एक साल में इसमें 135 फीसदी की तेजी आई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर स्टॉक मंगलवार (26 अक्टूबर) को 17 प्रतिशत बढ़कर 1,900 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 6966.6 करोड़ रुपये हो गया. शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर हैं.
सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 23 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 34 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन लाभ दर्ज किया. सितंबर में समाप्त तिमाही में परिचालन से राजस्व 28 फीसदी बढ़कर 273 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 212.95 करोड़ रुपये था.
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि टीसीआईई एक्सप्रेस उद्योग में विकास के अवसरों को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है. TCIE के वॉल्यूम में पिक-अप और सॉर्टिंग सेंटर्स और ऑटोमेशन में इसके निवेश के दम पर दक्षता में सुधार के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि FY24E में EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 21 में ~ 16% से बढ़कर ~ 19% हो जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप FY21-24E से अधिक 26% EBITDA CAGR होगा.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें: