Multibagger Stock in India : अगर आप लोग शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा इन्वेस्ट करते हैं. शेयर मार्केट से जमकर कमाई करते हैं. आपको बता दे कि सीपीवीसी पाइप (CPVC Pipe) बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd) ने अपने निवेशकों को खुश कर दिया है. इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 35,609% का मुनाफा दिया है.
35,609% का दिया रिटर्न
CPVC पाइप बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd) है. एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर ने बाजार में डेब्यू करने के बाद अब तक पोजीशनल निवेशकों को 35,609% का रिटर्न दे दिया है. वहीं अब कंपनी ने 175% के डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने महज 5.57 रुपये के शेयर से स्टॉक मार्केट में कदम रखा था, वहीं आज की तारीख में ये शेयर करीब 2000 रुपये तक पहुंच गया है.
डिविडेंड की सिफारिश
Astral Ltd कंपनी का कहना है कि कंपनी से 2021-22 के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 1.75 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की है. ये डिविडेंड करीब 175% है. 5 सितंबर को कंपनी कू 5वीं एनुअल जनरल मीटिंग है. इस मीटिंग के बाद शेयरधारकों को ये डिविडेंड दिया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए 22 अगस्त 2022 को रिकार्ड डेट रखा है.
शेयरों में हुई उछाल दर्ज
बता दें कि एस्ट्रल लिमिटेड कंपनी के शेयर 1.31% की उछाल के साथ 1989 रुपये पर बंद हुए. साल 2007 में जब कंपनी ने स्टॉक मार्केट में डेब्यू किया था तब इसके एक शेयर की कीमत केवल 5.57 रुपये थी. अब ये शेयर 1989 रुपये तक पहुंच चुका है. कंपनी के मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को 35,609.16% का रिटर्न दे दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 40,076.74 करोड़ रुपये का है. पिछले महीने में कंपनी के स्टॉक में 16.95% की तेजी आई है.
ये भी पढ़ें