क्या जानते हैं इस शेयर के बारे में जो कमाई को बढ़ा सकता है? राकेश झुनझुनवाला को भी पसंद है ये स्टॉक
Stock Pick: पिछले एक साल से राकेश झुनझनवाला फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं और दिग्गज मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये 2.4 फीसदी से बढ़कर 3.7 फीसदी पर आ गई है.
Stock Pick: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) एक ऐसे बैंक शेयर को पसंद करते हैं जो रिटर्न के मामले में काफी आगे है. Federal Bank का शेयर हालांकि आज तेजी के नहीं बल्कि गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहा है और इसमें 0.4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. करीब 0.4 फीसदी की गिरावट के बाद ये 97.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.
फेडरल बैंक (Federal Bank) का शेयर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी है और वो अक्सर इसकी चर्चा करते दिख जाते हैं. इस पर ब्रोकरेज हाउस के भी अच्छे व्यू हैं और मोतीलाल ओसवाल जैसी दिग्गज ब्रोकरेज फर्म भी इसे निवेशकों के लिए अच्छा शेयर बताती है.
ब्रोकरेज हाउस का क्या है कहना
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल को भी फेडरल बैंक का शेयर पसंद है और ये बिजनेस एक्टिविटी में सुधार की वजह से निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न देने वाला शेयर साबित हो सकता है. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में फेडरल बैंक के नतीजों में अच्छा सुधार देखा गया है और इसके एडवांसेज में भी 12 फीसदी की ग्रोथ साल दर साल आधार पर बढ़ता देखा गया है. बैंक के PAT में सालाना आधार पर 29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और ये शेयर अपने निवेशकों के लिए भरोसेमंद बनने की तरफ बढ़ रहा है.
36 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता वाला शेयर
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 36 फीसदी के रिटर्न का अनुमान दिया है क्योंकि इसके लिए 130 रुपये का टारगेट तय किया गया है. इस शेयर का मौजूदा प्राइस 96 रुपये है और अगर 130 रुपये के टारगेट के हिसाब से देखा जाए तो इसमें 36 फीसदी का रिटर्न सीधा मिल सकता है.
राकेश झुनझुनवाला लगातार बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी
पिछले एक साल से राकेश झुनझनवाला फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं और दिग्गज मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये 2.4 फीसदी से बढ़कर 3.7 फीसदी पर आ गई है. इस तरह राकेश झुनझुनवाला इस शेयर में अपना हिस्सा बढ़ा रहे हैं जो ये दिखाता है कि उनका विश्वास इस शेयर में है. हालांकि अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार को बताकर या अपनी रिसर्च पर ध्यान देकर ही करें.
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें
जानें क्यों आयकर रिफंड आया है कम ? क्या हो सकते हैं कारण और ऐसे चेक करें रेक्टिफिकेशन रिक्वेस्ट
ITR Return: 6.63 करोड़ टैक्सपेयर्स ने दाखिल किया आयकर रिटर्न, पिछले एसेसमेंट ईयर से 16.7 लाख ज्यादा