Multibagger Stock Tips: इस स्टॉक ने 2021 में किया धामाका, 5,000% से ऊपर गया, क्या आपके पास है?
Share Market News: अप्रैल, 2021 में इस कंपनी का शेयर 147 रुपये पर लिस्ट हुआ था. आज इस शेयर की कीमत 7779.25 रुपये है. इस दौरान यह शेयर करीब 5,000 फीसदी ऊपर गया है.
Multibagger Stock: ईकेआई एनर्जी (EKI Energy) के शेयर बढ़ोतरी के मामले में नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. यह शेयर स्टॉक मार्केट में 2021 में ही लिस्टिड हुआ है. हालांकि इस कंपनी की स्थापना 2011 में हुई थी. यह कंपनी भारत में कार्बन क्रेडिट इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों में से एक है. अप्रैल, 2021 में इस कंपनी का शेयर 147 रुपये पर लिस्ट हुआ था. आज इस शेयर की कीमत 7779.25 रुपये है. इस दौरान यह शेयर करीब 5,000 फीसदी ऊपर गया है.
यह शेयर लगभग रोज 5 फीसदी अपर सर्किट हिट किया है. यही कारण है कि इस शेयर में इतनी तेजी देखने को मिली है. स्टॉक का एक साल का न्यूनतम स्तर 140 रुपये था. लिस्टिंग के वक्त इस शेयर की मार्केट कैप 18 करोड़ रुपये थी. अब यह बढ़कर 5093 करोड़ रुपये हो गई है. इसका पीई रेशिया 272 का है. वहीं रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 120 फीसदी है. इस शेयर ने डिविडेंड भी दिया है.
कंपनी की चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में कमाई बढ़कर 6.4 अरब रुपये हो गई है. जबकि एक साल पहले यह कारोबार पूरे वर्ष के दौरान 1.9 अरब रुपये का ही था. मार्च, 2021 तक यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त कंपनी है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.5 फीसदी है. ईकेआई एनर्जी का कारोबार चालू वित्त वर्ष में 15 अरब रुपये का स्तर छू सकता है. कंपनी उम्मीद कर रही है कि कारोबार वित्त वर्ष 2022-23 में 50 फीसदी की दर से बढ़ सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)