ICICI Direct को लगता है आने वाले दिनों में शुगर सेक्टर लोगों को अच्छी कमाई करवा सकता है. ब्रोकरेज कंपनी की धामपुर शुगर ( Dhampur Sugar Mills) में 430 रुपये के लक्ष्य के लिए निवेश की सलाह है. फिलहाल यह शेयर 308 रुपये के आसपास है. ICICI Direct का मानना है कि इस शेयर में अगले 12 महीनों में 39 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है.


आज की तारीख में धामपुर शुगर मिल्स भारत की सबसे बड़ी इटिग्रेटेड शुगर मिल प्रोसेसिंग कंपनियों में से एक है. इसकी एक दिन की पेराई क्षमता 45,500 मैट्रिक टन के करीब बताई जाती है.


कारोबार के आंकड़े


आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपने हाल में प्रकाशित एक नोट में कहा है कि कंपनी के कंसोलिडेटेड आय में 18.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 762.5 करोड़ रुपये पर आ गई है. इसकी वजह शुगर की बिक्री में आई 27.4 फीसदी की गिरावट रही है.


आंकड़े बताते हैं कि दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 1.44 लाख टन शुगर की बिक्री की है. हालांकि अगस्त 2021 से शुगर की कीमतों में तेजी आती दिखी है जिसकी वजह से कंपनी का शुगर रियलाइजेशन 3.9 फीसदी की बढ़त के साथ 34.6 रुपये  किलो पर पहुंच गई है. फिलहाल शुगर का वर्तमान भाव 36 रुपये प्रति किलो है.


इस रणनीति का मिलेगा फायदा


ब्रोकरेज हाउस ने अपने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि कंपनी के Distillery सेल में दूसरी तिमाही में 41.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आगे भी कंपनी के एथेनॉल कारोबार में तेजी की उम्मीद है.


ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि धामपुर शुगर अपनी एथेनॉल उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर फोकस कर रही है. जिससे आगे कंपनी के आय और मुनाफे में बढ़त देखने को मिलेगी. इसके अलावा अगले 1 साल में कंपनी अपनी पेराई क्षमता में भी 5-10 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है. जिसका कंपनी के कारोबार में अच्छा असर देखने को मिलेगा.


आने वाले सालों में जिस हिसाब से सरकार का फोकस पेट्रोल मे एथेनॉल की मात्रा बढ़ाने का है, निश्चित तौर पर इसका सीधा फायदा इन कंपनियों को मिलता हुआ दिखेगा.


ये भी पढ़ें


Zerodha: शेयर बाजार से ही कमाने वाली कंपनी के सीईओ को नहीं लगता आईपीओ उतने फायदे का सौदा, जनिए क्या है वजह


Post Office की इस स्कीम में दोगुना होगा आपका पैसा, सिर्फ इतने सालों में 5 लाख बन जाएंगे 10 लाख