भाई दूज दीपावली के दो दिन बाद आने वाला ऐसा पर्व है जो भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित है. इस पर्व पर भाई अपनी बहन को कोई गिफ्ट देते हैं. इस बार 16 नवंबर को भाई-बहन के स्नेह का पर्व भाई-दूज मनाया जाएगा. इस भाई दूज पर आप अपनी बहन को ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जो आपकी बहन को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करें बल्कि मुश्किल वक्त में उसके काम भी आए. हम आपको ऐसे ही पांच शानदार गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं.


सेविंग बैंक अकाउंट
आपकी बहन का अगर सेविंग अकाउंट नहीं है तो इस भाई दूज पर आप उसे यह तोहफा दे सकते हैं. आप एक निश्चित रकम के साथ अपनी बहन को किसी बैंक में बचत खाता खोलकर दे सकते हैं.


कोरोना कवच पॉलिसी
कोरोना महामारी को खतरे को देखते हुए आप अपनी बहन के लिए कोरोना कवच पॉलिसी करवा सकते हैं. इस पॉलिसी में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती, भर्ती होने से पहले और बाद और घर में देखभाल सहित इलाज से जुड़े अन्य खर्चे कवर होंगे. सभी जनरल और स्टैंड लोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने कोरोना कवच इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू की हैं.


क्रेडिट कार्ड करें गिफ्ट
आप अपनी बहन को एक क्रेडिट कार्ड भी गिफ्ट कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से कई लोग कतराते हैं क्योंकि उन्हें डर होता है कि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. आप क्रेडिट कार्ड अपनी बहन को देते समय उन्हें इसके इस्तेमाल, शर्तों और नियमों की पूरी जानकारी जरूर दें ताकि वह अपनी आश्वयकता के अनुसार इसका प्रयोग कर सके.


बहन के नाम करा FD या RD
आपकी अगर कोई छोटी बहन है तो आप उसके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या रिकरिंग डिपॉजिट (RD) करवा कर उसे वित्तिया सुरक्षा दे सकते हैं. FD और RD दोनों फिक्स्ड-इनकम निवेश हैं, ये दोनों मैच्योरिटी पर गारंटेड रिटर्न देते हैं. FD और RD पर दी जाने वाली ब्याज दरें भी लगभग समान हैं. ये दोनों ही निवेश किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में किए जा सकते हैं.


पूरे साल का मोबाइल रिचार्ज 
आप अगर अपनी बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट देना जा रहे हों जो उसके बहुत काम आए और आपके बजट में भी हो तो आप अपनी बहन को मोबाइल पूरे साल के लिए रिचार्ज करवा सकते हैं. लगभग सभी मोबाइल कंपनियां पूरे साल का रिचार्ज प्लान देती हैं.


यह भी पढ़ें:


बिहार में हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम, बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का नाम लगभग तय