नई दिल्ली: फेसबुक के बाद अब अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने रिलायंस जिओ में हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है. जहां एक तरफ फेसबुक ने 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी, तो वहीं सिल्वर लेक ने 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है. इसके लिए सिल्वर लेक रिलायंस जियो को 5655.75 करोड़ रुपये चुकायेगी.
इस लिहाज से देखें तो फेसबुक के मुकाबले सिल्वर लेक ने जिओ प्लेटफॉर्म्स की कीमत 12.5 प्रतिशत ज्यादा आंकी है. सिल्वर लेक के निवेश ने जिओ प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.90 लाख करोड़ रुपये आंकी है जबकि एंटरप्राइज वैल्यू 5.15 लाख रुपये आंकी गयी है.
फेसबुक बनी सबसे बड़ी निवेशक
फेसबुक ने मुकेश अम्बानी के स्वामित्व वाली रिलायंस की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. इसके लिए फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपये चुकाए हैं. इस हिस्सेदारी के साथ फेसबुक रिलायंस जियो में सबसे बड़ा माइनॉरिटी शेयरहोल्डर हो गया है. इस डील के लिहाज से देखें तो रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यू 4.62 लाख करोड़ रुपये आंकी गयी है.
फेसबुक और रिलायंस की इस डील से फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में सबसे बड़ा माइनॉरिटी शेयरहोल्डर हो गया है. लेकिन, अब सिल्वर लेक के निवेश के बाद रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स की कीमत और ज्यादा बढ़ गयी है. सिल्वर लेक के निवेश के बाद जिओ प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.90 लाख करोड़ रुपये आंकी गयी है जबकि एंटरप्राइज वैल्यू 5.15 लाख रुपये आंकी गयी है.
2021 तक कर्ज मुक्त होने की तैयारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बड़ा एलान पहले से ही किया हुआ है. रिलायंस ने मार्च 2021 तक कर्ज मुक्त (जीरो नेट डेब्ट) होने का लक्ष्य रखा हुआ है. दिसंबर 2019 के आंकड़ों के हिसाब से देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर 1.53 लाख करोड़ रुपए का नेट डेट है. इसी क्रम में कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को लगभग 1,14,000 करोड़ रुपए में बेचने को लेकर बातचीत पहले से ही कर रही है.
बीते सप्ताह ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जिओ प्लेटफार्म में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी फेसबुक को 43574 करोड़ रुपए में बेची है. इसके बाद कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए 53125 करोड़ रुपए जुटाने की कवायद शुरू कर दी है. इस कवायद को कंपनी के कर्ज मुक्त होने की दिशा में ही एक और कदम माना जा रहा है. इसके बाद अब सिल्वर लेक के निवेश के बाद अब हो सकता है कि आने वाले वक्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड तेजी के साथ कर्ज मुक्त होने की दिशा में कई अहम घोषणाएं करे.
ये भी पढ़ें-
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
लॉकडाउन तीन: नोएडा दिल्ली के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए असमंजस बरकरार