(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wedding bells: शादियों के सीजन से पहले बाजारों में रौनक, तेजी से हो रही होटलों की बुकिंग, करोड़ों का होगा कारोबार!
Wedding bells: शादियों के सीजन से पहले ही बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. अभी से ही मार्च तक की शादियों की बुकिंग हो गई है.
Wedding bells: शादियों के सीजन से पहले ही बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. अभी से ही मार्च तक की शादियों की बुकिंग हो गई है. हरियाणा के 5 स्टार होटल नूर महल के मनबीर चौधरी ने कहा कि उनके होटल में अगले साल मार्च के आखिर तक शादियों की बुकिंग लगभग फुल हो गई है. कोरोना संकट के बाद से लोग खुली और बड़ी जगह में शादी करने को प्राथमिकता दे रहे हैं.
शादियों के सीजन की हो रही बुकिंग
ज्वेल्स ग्रुप ऑफ होटल्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि हमने बुक की गई तारीखों में एक-एक तारीख पर 8-9 शादियों की मेजबानी कर रहे हैं. हमारे पास 11 एकड़ जमीन है, जिस पर मैरिज हॉल बनाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में बाहरी शादियों की 500 लोगों की कैपिसिटी है.
कारोबार में आ रही तेजी
होटल और रिसॉर्ट इस तिमाही में कारोबार और राजस्व में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि शादियों का मौसम शुरू हो गया है. इस साल शादियों के सीजन में पिछले साल की तुलना में ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद है. देशभर में तेजी से हुए वैक्सीनेशन के बाद कारोबार में भी तेजी आ रही है.
सभी शहरों में हो गई बुकिंग
एक्कोर इंडिया और साउथ एशिया के सेल और डिस्ट्रीब्यूटर रोहित चोपड़ा ने कहा कि गोवा, जयपुर, उदयपुर, दिल्ली और हैदराबाद जैसे बाजारों में इस साल के अंत तक सभी शुभ तारीखों पर एक्कोर होटल पूरी तरह से ब्लॉक हैं. उन्होंने कहा कि “पिछले साल की तुलना में जब एक शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर महामारी के कारण प्रतिबंध थे, इस साल, सभी बड़े बारात घरों में बुकिंग हो रही है. लोग सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
ITC होटलों में हो रही बुकिंग
आईटीसी होटल गुरुग्राम में आईटीसी ग्रैंड भारत, आईटीसी ग्रैंड गोवा, जयपुर में आईटीसी राजपुताना और आगरा में आईटीसी मुगल जैसी संपत्तियों के लिए शादी की बुकिंग में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.
विदेशों के मेहमानों की करेगा मेजबानी
रैडिसन ब्लू उदयपुर पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा के महाप्रबंधक पीयूष कपूर ने कहा कि होटल इस सीजन में यूके, दुबई और सऊदी अरब के विदेशी मेहमानों की शादियों की मेजबानी कर रहा है और 65-70 शादियों की मेजबानी की सामान्य पूर्व कोविड सीमा को पार कर सकता है.
जानें कितना हो सकता है खर्च
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक एक महीने के शादी के सीज़न में लगभग 5 लाख शादियों में प्रत्येक शादी में लगभग 2 लाख रुपए खर्च होंगे. वहीं लगभग 5 लाख शादियों में प्रति शादी खर्च करीब 5 लाख प्रति शादी खर्च होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें:
RBI ने इस बैंक पर की कार्रवाई, ग्राहक अब निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये, नहीं मिलेगा लोन और एडवांस
Post Office की इन 5 स्कीमों से दोगुना हो जाएगा आपका पैसा, 2 लाख बन जाएंगे 4 लाख