Bank Holidays: इस हफ्ते लगातार तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, फौरन निपटा लें जरूरी काम
अगर आप बैंक का काम करने जाना चाहते हैं तो पहले जान लें कि किन तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक, इस हफ्ते बैंक में तीन दिन अवकाश रहेगा.
नई दिल्लीः अगर आप इस हफ्ते बैंक के काम निपटाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप गुरुवार से पहले ही अपने सभी काम पूरे कर लें क्योंकि इस सप्ताह तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. इस सप्ताह 25 तारीख शुक्रवार को क्रिसमस का त्यौहार है इस कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय अवकाश रहेगा और बैंकों में भी छुट्टी रहेगी.
तीन दिन रहेंगे बैंक बंद इस सप्ताह 25 तारीख शुक्रवार को क्रिसमस का त्यौहार है इस कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय अवकाश रहेगा और बैंकों में भी छुट्टी रहेगी. 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. वहीं 27 दिसंबर को रविवार होने की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे. यानी सप्ताह के तीन दिन 25, 26,और 27 तारीख को बैकों मे हॉलिडे रहेगी. इसलिए गुरुवार से पहले ही अपने सारे बैंक के काम निपटा लें.हर रविवार को देशभर के बैंक बंद ही रहते हैं. इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथ शनिवार को भी बैंकों में कामकाज नही होता है. इसके अलावा राष्ट्रीय अवकाश और अन्य क्षेत्रीय अवकाश पर भी बैंकों मे छुट्टी रहती है.
30 और 31 दिसंबर को इन बैंकों में रहेगी छुट्टी
लगातार तीन दिन देश के तकरीबन सभी जोन के बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके बाद 30 दिसंबर, 2020 को यू कियांग नांगबाग के मौके पर शिलांग जोन के बैंको की ब्रांच में छुट्टी रहेगी. 31 दिसंबर 2020 को नए साल की पूर्व संध्या पर आइजॉल जोन के बैंकों में अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें
जानिए 2020 में कौन-कौन से बैंक टॉप-10 में रहे शामिल, वॉलेट को लेकर फोन पे को इस कंपनी ने पछाड़ा
Economy: जानिए अगले वित्त वर्ष में कितनी फीसदी की वृद्धि दर्ज करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था